इंदौर। प्रदेश (State) में बारिश (Rain) का माहौल धीर-धीरे जोर पकड़ रहा है। कल भी इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं (strong winds) के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग (weather department) ने इंदौर सहित लगभग पूरे प्रदेश में आज से 23 जून यानी चार दिनों तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। इस स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब जल्द ही मानसून (Monsoon) की आमद हो सकती है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम से रात के बीच शहर में 4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही शहर में इस मानसून सीजन यानी 1 जून से बारिश का आंकड़ा करीब डेढ़ इंच पर पहुंच चुका है। कल दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से डिग्री ज्यादा लेकिन परसो की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही और हवाओं की अधिकतम रफ्तार 52 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार दिनों तक दिन में बादल और हल्की धूप जैसा मौसम रहेगा और शाम होने पर बारिश देखने को मिलेगी।