वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे की अनुमति दे दी। वाराणसी जिला प्रशासन ने शुक्रवार से सर्वे की तैयारी भी कर ली है। इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चार से सात अगस्त तक काशी विश्वनाथ धाम में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दिन जुमे की नमाज भी होगी। इसे लेकर कमिश्नरेट क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर गुरुवार रात तक थानावार शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। एसीपी व थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकें की।
काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर चौक तक मोबाइल ले जाने की छूट है। दर्शनार्थी गेट नंबर चार और गंगा द्वार से मंदिर चौक तक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। गंगा द्वार से बाढ़ के कारण प्रवेश बंद है। गेट नंबर चार से मंदिर चौक तक जाने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के पास से ही गुजरना होता है। इसे देखते हुए मोबाइल पर रोक लगा दी गई है। डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने गुरुवार शाम इस बाबत आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि चार से सात अगस्त तक काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर न आएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved