एक साथ 7 सिस्टम सक्रिय
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश के अनेक हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। जुलाई माह में पूरा प्रदेश तरबतर हो गया और कई जगह सामान्य से 20 से 30 फीसदी अधिक बारिश हुई, वहीं अगस्त में भी जबरदस्त बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साथ 7 सिस्टम सक्रिय हुए हैं, जिसको देखते हुए 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश होगी। जुलाई माह के मध्य में भी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय हुए थे, जिससे जोरदार बारिश हुई और सभी नदी-नाले व बांध लबालब हो गए थे। वहीं अगस्त में मौसम विभाग ने बादलफाड़ बारिश की संभावना व्यक्त की है। फिलहाल एक साथ 7 सिस्टम सक्रिय होने से आने वाले 10 से 12 दिन प्रदेश के लिए खतरनाक बताए गए हैं, जिसको देखते हुए 28 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
चंबा में बादल फटा, भारी तबाही
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचलप्रदेश में लगातार बादल फट रहे और भूस्खलन हो रहा है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़े हुए हैं। वहीं हिमाचलप्रदेश के चंबा में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बह गए। उत्तराखंड में कई जगह पहाड़ों के धंसने से हजारों पर्यटक मार्ग में फंस गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved