नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बाद श्रीनगर और अन्य स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.घाटी में कथित हमलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. बीती रात श्रीनगर के हवाल इलाके में ग्रेनेड मिलने और राजौरी हमले के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रीनगर के लाल चौक इलाके में भी लोगों की चेकिंग की जा रही है और हर वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
घाटी में आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. राजौरी में 24 घंटों के भीतर आतंकवादियों ने एक बच्चे समेत 5 लोगों की जान ले ली. कल राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोग मारे गए जबकि कई घायल हो गए. आतंकवादी गांव के पास आए और तीनों मकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद भाग गए.
आईईडी विस्फोट में एक बच्चे की मौत
वहीं, आज इसी डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादी हमले के पीड़ितों में से एक के घर के पास हुए आईईडी विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. विस्फोट उस घर के पास हुआ, जहां कल गोलीबारी की पहली घटना हुई थी. इलाके में एक अन्य संदिग्ध आईईडी भी देखा गया है. चश्मदीद ने बताया कि सुबह 9 से साढ़े 9 बजे के बीच जब विस्फोट हुआ तो उस वक्त रविवार को हुए हमले के पीड़ित के रिश्तेदार समेत कई लोग घर में मौजूद थे.
हमलों के बाद मुआवजे का ऐलान
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.उप राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, मैं राजौरी में किए गए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों का साथ हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved