नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के थिंकटैंक ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Thinktank Bureau of Police Research and Development) ने व्हाट्सएप (whatsapp) पर होने वाले साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर उपभोक्ताओं को चेतावनी और सलाह जारी की है। इसमें सात प्रकार की धोखाधड़ी की पहचान की है जिसमें मिस्ड कॉल, वीडियो कॉल, नौकरी की पेशकश और निवेश योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी, हाईजैकिंग और स्क्रीन शेयर शामिल हैं।
आठ पेज की चेतावनी और सलाह में कहा गया है कि हाइजैकिंग घोटाले में घोटालेबाज पीड़ित के व्हाट्सएप खाते तक अनधिकृत पहुंच बना लेते हैं और उनसे संपर्क कर पैसे की मांग करते हैं। यहां तक कुछ लोगों को अज्ञात नंबरों से व्हाट्सअप वीडियो कॉल भी आते हैं और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकाया जाता है। साथ ही ब्लैकमेल के बदले पैसे मांगते हैं। बीपीआरडी गृह मंत्रालय के तहत पुलिसिंग विषयों पर एक थिंक टैंक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved