उज्जैन। नए तथा पुराने शहर में कुल 6 अटल रैन बसेरे हैं। जिला अस्पताल परिसर में भी एक रैन बसेरा बना हुआ है। बावजूद इसके लोगों को रैन बसेरों में जगह नहीं मिल पा रही है, जबकि यहां शराबियों का कब्जा रहता है और वे पूरी रात यहां पड़े रहते हैं और मजदूर लोग फुटपाथों पर पड़े रहते हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही अब ठंड का दौर शुरु हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में रात का तापमान 18 डिग्री बना हुआ है और लोग घरों में भी ठिठुर रहे हैं। इधर नगर निगम ने सिंहस्थ 2016 के पूर्व शहर में 6 अटल रैन बसेरे तैयार करवाए थे। इनमें गाड़ी अड्डा स्थित कृषि उपज मंडी मुख्य द्वार के सामने, जिला अस्पताल परिसर में पुराने शिशु वार्ड के पीछे, दूध तलाई स्थित नगर निगम झोन कार्यालय के पीछे, देवासगेट बस स्टैण्ड के ऊपर, घासमंडी चौराहा तथा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड शामिल हैं।
शुरुआत से ही नगर निगम के इन रैन बसेरों में परेशानी यह रही है कि अधिकारी रैन बसेरों के आसपास संकेतक या बोर्ड के माध्यम से प्रचार प्रसार नहीं करवाते। इस वजह से लोगों को इनकी जानकारी नहीं मिल पाती। इस बार भी यही हालात देखने को मिल रहे हैं। पिछले 5 दिनों से ठंड के दौरान जानकारी के अभाव में बाहर से आए यात्री रैन बसेरों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। मजबूरी में लोग जिला अस्पताल परिसर के आसपास देवासगेट परिसर क्षेत्र, माधव कॉलेज की बाउंड्रीवाल से लेकर नानाखेड़ा बस स्टैण्ड के आसपास भी कई लोग रात में खुले में रात गुजारते नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में तो भर्ती मरीजों के परिजनों की परेशानी यह है कि उन्हें भी टीबी अस्पताल के आसपास और पुराने शिशु वार्ड परिसर में बने शेड के नीचे रात गुजारना पड़ रही है। कल रात भी कई लोग बाहर अस्पताल के फुटपाथ पर खुले में रात बिताते नजर आए। नगर निगम ऐसे बेघरों की सुध नहीं ले रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved