इंदौर। एक जून से इन्दौर ज़िले के समस्त देशी एवं विदेशी शराब (wine shops) की फुटकर विक्रेता की दुकानों एवं भांग, भांगगोटा तथा तथा मिठाई के दुकानो का संचालन प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। दूसरी ओर किराना दुकान (grocery store) केवल 12 बजे तक खुली रह सकेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved