• img-fluid

    शराब पौष्टिक, बोतल पर प्रचार, लोगों को शराब पीने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

  • August 31, 2023

    जमाना कहे जानलेवा… कंपनियां कहें पीते रहिए… कई न्यूट्रिशियन शक्तियां
    सरकार को मिली शिकायत, अब शराब की बोतल पर नहीं लिख सकेंगे पोषक तत्वों की जानकारी
    एफएसएसएआई ने सभी शराब निर्माताओं और पैकर्स के लिए जारी की नई गाइड लाइन
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।  1 मार्च 2024 से देश में शराब कंपनियां (Liquor Companies) शराब की बोतल पर उसमें उपलब्ध न्यूट्रिशनल इंफॉर्मेशन (Nutritional Information) (पोषक तत्वों की जानकारी) प्रदर्शित नहीं कर सकेंगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अंतर्गत आने वाले खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority) (एफएसएसएआई) द्वारा आदेश जारी किया गया है।


    आदेश में कहा गया है कि ‘अल्कोहोलिक पेय में लेबल पर किलो कैलोरी में ऊर्जा (एनर्जी) की मात्रा के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की पोषण संबंधी सूचना नहीं होगी। ऐसी ऊर्जा की मात्रा से संबंधित घोषणा स्वैच्छिक होगी।’ एक्सपट्र्स की मानें तो केंद्र सरकार को इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शराब कंपनियां शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी बॉटल पर प्रदर्शित कर रही हैं। जांच में यह बात सही पाए जाने के बाद शासन ने इस पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
    शराब के नुकसान और फायदे एक साथ
    सरकार ने कुछ समय पहले ही शराब से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए शराब की बोलतों पर शराब का सेवन हानिकारक है और शराब पीकर वाहन न चलाएं जैसी चेतावनी लिखना अनिवार्य किया था। उसके बाद कंपनियां यह चेतावनी शराब की बोतलों पर लिखने लगी हैं, लेकिन इसके साथ ही शराब के फायदे बताने वाले पोषक तत्वों की जानकारी से ऐसा संदेश जा रहा है जैसे शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न होकर लाभदायक है।


    क्या लिख रही हैं कंपनियां
    प्रमुख शराब कंपनियां अपनी बोतलों पर शराब में मौजूद न्यूट्रिशनल इंफॉर्मेशन के नाम पर किलोजोलस (एनर्जी), कैलोरी, फेट, सेचुरेट्स, कार्बोहाइड्रेट, शुगर, प्रोटीन और साल्ट की जानकारी प्रदर्शित कर रही हैं। ज्यादातर कंपनियों की बोतल पर एनर्जी और कैलोरी की मात्रा के बाद बाकी सभी चीजों को शून्य बताया जा रहा है। रसायन विशेषज्ञ डॉ. एसएल गर्ग ने बताया कि एनर्जी को लोग सकारात्मक रूप से देखते हैं। वहीं दूसरी ओर शुगर, कार्बोहाइड्रेट और फेट जैसी चीजों को नकारात्मक रूप से। इस तरह शराब की बोतलों पर एनर्जी की उपलब्धता बताना और नकारात्मक चीजों को शून्य बताना भी शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने वाला है।

    Share:

    साउथ अफ्रीका और फिलीपींस में आग का तांडव, दोनों हादसों में 67 लोगों की दर्दनाक मौत

    Thu Aug 31 , 2023
    जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के मध्य जोहांसबर्ग में गुरुवार को एक 5 मंज‍िला इमारत में आग लगने से 52 लोगों की जलकर मौत हो गई है. वहीं, फिलीपींस के आवासीय क्षेत्र में भी कपड़ों के एक कारखाने में आग लगने से 15 लोगों की मौत होने की खबर है. इन दोनों हादसों में 67 लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved