नई दिल्ली: बिहार (Bihar) समेत देश के कई राज्यों में शराबबंदी चर्चा में हैं, हालांकि चर्चा जहरीली शराब (denatured alcohol) की भी है, उससे होने वाली मौतों की भी, लेकिन हम इस चर्चा को थोड़ा आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं दुनिया के कुछ उन देशों की जहां शराब न केवल पूरी तरह प्रतिबंधित (Restricted) है, बल्कि शराब पीते हुए पाए जाने पर कहीं कोड़ों से पिटाई होती है, तो कहीं कहीं सीधे जेल की सजा सुनाई जाती है.
सऊदी अरब (Saudi Arab) एक इस्लामिक देश है. यहां शराब के सेवन पर प्रतिबंध है. इस देश में शराब पीने के साथ-साथ शराब के निर्माण, शराब की बिक्री यहां तक की शराब के निर्यात पर भी प्रतिबंध है. इस देश में शराब के लाने और ले जाने पर भी कड़ी नज़र रखी जाती है. सऊदी अरब में किसी भी इंसान के शराब की बिक्री करते या शराब पीते समय पकड़े जाने पर कठोर सज़ा दी जाती है. किसी भी स्थानीय शख़्स के शराब पीते हुए पकड़े जाने पर उसे लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ सकता है. साथ ही उस आरोपी को कोड़े से मारने का भी प्रावधान है. सऊदी साम्राज्य में घूमने-फिरने आने वाले पर्यटकों को भी इन नियमों का पालन करने का आदेश दिया जाता है.
फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 का मेजबान रहा कतर बहुत सुर्खियों में है. इस विश्व कप की शुरुआत से पहले ही मेज़बान क़तर ने विश्व कप देखने आने वाले दर्शकों के लिए शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था. आपको बता दें कि एक इस्लामिक देश होने के नाते क़तर में शराब पर प्रतिबंध है. शराब पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही क़तर ने विदेशी दर्शकों से भी इन परंपराओं के निर्वहन का आदेश दिया.
अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों के सत्ता हथियाने के बाद यहां शरीयत कानून लागू कर दिया गया, जिसमें शराब को प्रतिबंधित कर दिया गया. तालिबान ने अफगानिस्तान में शरीयत कानून और इस्लाम के तहत प्रतिबंधित चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. तालिबान ने अफगानिस्तान में शराब के सेवन के साथ साथ बिक्री पर भी रोक लगा दी.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी शराब पर प्रतिबंध है.आजादी के तीन दशक पहले तक पाकिस्तान में शराब की बिक्री खुले तौर पर हुआ करती थी. देश के आर्मी जनरल जुल्फिकार अली भुट्टो के कार्यकाल के दौरान देश में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया, लेकिन उसके बाद से देश में शराब की बिक्री जारी है. फिलहाल पाकिस्तान में रहने वाले गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही देश में शराब पीने की छूट है. इन समुदाय के लोगों को शराब पीने के लिए परमिट लेने की ज़रूरत होती है. यहां गैर मुस्लिम को ही शराब बेचने की इजाजत दी गई है.
पिछले 10 सालों से गृह युद्ध से जूझ रहे इस्लामिक देश यमन में भी शराब पर प्रतिबंध है. इस्लाम में शराब को प्रतिबंधित माना गया है, इसलिए यमन में शराब की बिक्री पर रोक है. यमन के नागरिक भी शराब का सेवन नहीं कर सकते है. वैसे तो यमन की राजधानी एडन और सना के कुछ रेस्टोरेंट, होटल और बार में शराब के सेवन की छूट दी गई है जहां पर्यटकों को शराब का सेवन करने की छूट है. यमन के नागरिक शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं.
गृहयुद्ध से ग्रसित इस्लामिक देश सूडान में भी शराब के सेवन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. साल 1983 से ही सूडान में शराब के उत्पादन, बिक्री, और सेवन पर कठोर प्रतिबंध है. यह कानून देश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लागू किया जाता है. साथ ही देश में घूमने आने वाले पर्यटकों को देश में शराब से जूड़े कानूनों का पालन करने का आदेश दिया जाता है.
अफ्रीकी उप-महाद्वीप स्थित इस्लामिक देश सोमालिया में भी शराब की बिक्री और उसके सेवन पर प्रतिबंध है. शराब प्रतिबंधित कानूनों का पालन कराने के मामले में सोमालिया बहुत कठोर देशों में से है. देश में शराब के उत्पादन, बिक्री, निर्यात, सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, वहीं सोमालिया में घूमने आने-वाले पर्यटकों के लिए इस कानून में थोड़ी रियायतें दी गईं हैं. पर्यटकों को अपने निजी समय में शराब का सेवन करने की छूट है.
हाल ही में हिजाब विरोध प्रदर्शन को लेकर खबरों में रहे ईरान में भी शराब के सेवन पर रोक है. ईरान के स्थानीय नागरिक शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं. वहीं गैर-मुस्लिमों को देश में शराब का सेवन करने की छूट दी जाती है. भारत के पड़ोसी इस्लामिक देश बांग्लादेश में भी शराब के सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है, हालांकि देश में रहने वाले गैर मुस्लिम और विदेशी पर्यटकों के लिए इस नियम से छूट है. दूसरे मुस्लिम देशों की तरह बांग्लादेश में भी विदेशी पर्यटकों को खुले में शराब पीने की इजाजत नहीं है.
हर साल हम बहुत से फिल्म कलाकारों के मालदीव की यात्रा के बहुत से किस्से सुनते हैं. मालदीव पूरे विश्व में सबसे जाना-माना पर्यटन स्थल है. मालदीव में हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक घूमने जाते हैं. मालदीव भी इस्लाम धर्म को मानने वाला देश है. मालदीव के स्थानीय निवासी शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं. शराब का सेवन करने की इजाज़त सिर्फ मालदीव आने वाले पर्यटकों को ही है. साथ ही देश के रिसॉर्ट, होटेल और रेस्टोरेंट्स को ही शराब बेचने की इजाज़त है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved