टेक कंपनी Alcatel ने लंबे समय बाद अपने दो स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं जिनमें Alcatel 1 (2021) और Alcatel 1L Pro शामिल हैं। ये दोनों फोन बजट हैं और इन्हें Alcatel के लाइसेंस से TCL ने बनाया है। दोनों फोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा दोनों में क्वॉडकोर प्रोसेसर है। Alcatel 1 (2021) और Alcatel 1L Pro दो कलर वेरियंट में मिलेंगे। इनमें से Alcatel 1 (2021) में जहां सिंगल रियर कैमरा है, वहीं Alcatel 1L Pro में नॉच डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Alcatel 1 (2021) और Alcatel 1L Pro की कीमत
Alcatel 1 (2021) की कीमत 59 यूरो यानी करीब 5,300 रुपये है और इसे एआई एक्वा के साथ वोलकेनो ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री अगस्त से शुरू होगी। Alcatel 1L Pro की कीमत 127 डॉलर यानी करीब 9,500 रुपये है। इसे पावर ग्रे और ट्विलाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री सितंबर से अमेरिका और अफ्रीका में होगी। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Alcatel 1 (2021) फोन खास फीचर्स
Alcatel 1 (2021) में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन है। फोन में 5 इंच की FWVGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×960 पिक्सल है। डिस्प्ले पर Asahi ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो MT6739 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए IMG GE8100 GPU, 1 जीबी रैम के साथ 5 जीबी और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ v4.2, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। फोन में 2000mAh की बैटरी है।
Alcatel 1L Pro फोन खास फीचर्स
Alcatel 1L Pro में भी एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। इसमें 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल रियर कैमरा है जिसके मेगापिक्सल के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसमें Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved