• img-fluid

    ट्विटर को लेकर एलन मस्‍का का बड़ा ऐलान, प्लेटफॉर्म पर खबर पढ़ने के लिए यूजर्स को देना होगा चार्ज

  • April 30, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब आम यूजर्स से भी पैसे वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर अगले महीने से प्लेटफॉर्म पर खबर या लेख पढ़ने के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा। मस्क का कहना है कि जो यूजर्स मासिक सदस्यता (monthly subscription) के लिए साइन अप नहीं करेंगे, उन्हें लेख पढ़ने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। बता दें कि हाल ही में मस्क ने ट्विटर से फ्री वाले ब्लू टिक की छुट्टी कर दी गई है।

    मस्क ने ट्विटर पर की घोषणा


    कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर नई घोषणा की है। एलन मस्क ने इसे मीडिया संगठनों (media organizations) और जनता दोनों के लिए जीत बताया है। उन्होंने लिखा,” अगले महीने से प्लेटफार्म मीडिया पब्लिशर को लेख के आधार पर प्रति क्लिक यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा। यह उन यूजर्स के लिए होगा जो मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जब वे कभी-कभार लेख पढ़ना चाहते हैं तो प्रति लेख अधिक कीमत चुकानी होगी। मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए एक बड़ी जीत होनी चाहिए।”

     

    कंटेंट मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं मस्क
    मस्क ने इससे पहले कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रहा है। वहीं मस्क रेवेन्यू सोर्स में बढ़ोतरी करने के लिए कंटेंट का मोनेटाइजेशन करने पर भी विचार कर रहे हैं।

    ट्विटर ने पिछले हफ्ते हटाए थे फ्री वाले ब्लू टिक
    Twitter ने 20 अप्रैल से ब्लू टिक और वेरिफिकेशन के लिए पेड सर्विस को लागू किया था। जिसके बाद फ्री वाले ब्लू टिक की छुट्टी कर दी गई थी। ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क को हटा भी दिया है। हालांकि, कई लोगों के लिए यह सर्विस अभी भी फ्री है, जिसमें 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोग और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं।

    Share:

    मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले मोहुआ मोइत्रा का वार, PM मोदी से पूछ डाले ये सवाल

    Sun Apr 30 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के कुछ घंटे पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम से दो सवाल पूछे हैं। उनका यह सवाल दिल्ली में प्रदर्शन कर रही भारत की एथलीट बेटियों और अदाणी मसले पर है। ट्विटर पर उन्होंने पीएम मोदी के समक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved