नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ अल-जवाहिरी (al-zawahiri) को अमेरिका (US) ने ड्रोन स्ट्राइक (drone strike) में मार गिराया गया है, क्योंकि जवाहिरी ने कई आतंकी (terrorist) घटनाओं को अंजाम दिया था उसी समय से अमेरिका को पिछले 21 साल से अल-जवाहिरी की तलाश थी।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने आतंक के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान उसे खत्म कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वो घर की बालकनी में बैठा था तभी ड्रोन के जरिए दो मिसाइल उस पर दागे गए।
अमेरिका (America) ने अफगानिस्तान में इस मिसाइल (Misile) का पहले भी इस्तेमाल किया है। इस मिसाइल (Misile) का इस्तेमाल सीरिया में भी खूब किया गया है। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलफायर RX9 मिसाइल का नाम सबसे पहले तब सुनने में आया था। जब साल 2017 में अल-कायदा के सीनियर लीडर और आतंकी अबू अल-खैर अल-मसरी को मौत के घाट उतार दिया गया था। रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि मिसाइल अटैक के बाद ब्लास्ट के किसी तरह के कोई सबूत नहीं मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved