• img-fluid

    Joe Biden को मारना चाहता था अलकायदा, ओसामा बिन लादेन ने कर दिया था मना, जानें क्‍यों?

  • August 23, 2021

    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बाइडेन के पुराने सियासी सफर को लेकर हो रहे खुलासों के दौरान एक बार फिर से ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) का जिक्र आने से उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठ रहे हैं.
    अमेरिकी (US) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden)  ने 2010 के दौरान अपने गुर्गों को एक खत लिखा था जिसमें जो बाइडेन (Joe Biden) के राष्ट्रपति बनने का जिक्र किया था. उस खत के मुताबिक ओसामा का मानना था कि बाइडन एक अयोग्य राष्ट्रपति साबित होंगे. जिसका फायदा उसके आतंकी संगठन को मिलेगा.



    3 मई, 2012 को अमेरिकी न्यूज चैनल एबीसी की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस खत में ओसामा बिन लादेन ने अलकायदा के लड़ाकों से कहा था कि वो ओबामा की हत्या का प्लान बनाएं लेकिन बाइडेन पर हमला न करें क्योंकि वो राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. ओसामा बिन लादेन को तब ये लगता था कि ओबामा की हत्या होने के बाद अगर बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे तो ये अलकायदा के लिए शानदार मौका होगा.

    खबरों के मुताबिक अलकायदा के कुछ आतंकी अमेरिका को सबक सिखाने के लिए जो बाइडेन को मारना चाहते थे लेकिन ओसामा ने ऐसा नहीं करने दिया. दरअसल ओसामा का मानना था कि बाइडेन के पास सरकार चलाने की काबिलियत ही नहीं है तो वो मुश्किल हालात में अपना देश नहीं संभाल पाएंगे. यानी बाइडेन के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका संकट में आ जाएगा. इसलिए हमारे लड़ाके जो बाइडेन को निशाना नहीं बनाएं.

    जानकारी के मुताबिक, इस चिट्ठी पर मई 2010 की तारीख लिखी हुई है. लादेन ने 48 पन्नों की डायरी के 36वें पेज पर लिखा था कि वो हमला करने के लिए 2 दस्ते तैयार करना चाहता है. जिसकी एक यूनिट पाकिस्तान में तो दूसरी अफगानिस्तान में होगी. ऐसे में लादेन की चिट्ठी ने एक बार फिर बाइडेन की सियासी समझ पर सवाल उठा दिये हैं.

    Share:

    गेंदबाजी के लिए आईपीएल और विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं हार्दिक

    Mon Aug 23 , 2021
      नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team india) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (All-rounder Hardik Pandya) धीरे-धीरे फिटनेस हासिल कर रहे हैं. हो सकता है कि अगले महीने शुरू होने जा रहे आईपीएल 2021 (IPL2021) के दूसरे फेज और टी20 विश्व कप (t20 world cup) में वे गेंदबाजी करते हुए नजर आएं. ये अपडेट रोहित शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved