img-fluid

झारखंड में अलकायदा बनाने जा रहा था आतंकी ट्रेनिंग कैंप, एटीएस ने किया षड्यंत्र का फंडाफोड़, ऐसे हुआ खुलासा

January 13, 2025

रांची । आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड (Jharkhand) में भी अपना मॉड्यूल (Module) तैयार करने के षड्यंत्र का फंडाफोड़ हुआ है। प्रदेश के युवाओं (Youth) को पहले संगठन में जोड़कर झारखंड में ही ट्रेनिंग (Terrorist Training) देने की साजिश रची गई और बाद में संदिग्धों ने ट्रेनिंग कैंप के लिए रांची जिले के चान्हो और लातेहार जिले के चंदवा बॉर्डर पर नकटा पहाड़ के घने जंगल को चुना। हालांकि अलकायदा के संदिग्ध अपने मंसूबों में सफल होते इससे पहले ही शाहबाज अंसारी पकड़ा गया। उसने एटीएस की जांच और पूछताछ में पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया।

अब झारखंड एटीएस ने इस पूरे मामले में गहराई से छानबीन तेज कर दी है। एटीएस अब नकटा पहाड़ के घने जंगलों में छानबीन करने भी जाएगी। टीम पता लगाना चाह रही है कि कैंप खोलने में और कौन-कौन संदिग्ध शामिल थे।

15 लोगों को नोटिस गया तो हुए हैरान करने वाले खुलासे
इनपुट मिलने के बाद एटीएस की ओर से रांची समेत राज्यभर के 15 लोगों को नोटिस देकर कार्यालय बुलाया गया और पूछताछ की गई। सभी ने जो खुलासे किए वह चौकाने वाले थे। पता चला कि एक्यूआईएस में जुड़ने वाले युवाओं को जंगल में ले जाकर हथियार चलाने समेत अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जानी थी। इसके लिए हथियार भी जुटाए जा रहे थे।


मास्टरमाइंड कटकी से मिल चुके हैं कई संदिग्ध
अलकायदा का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान कटकी 2015 में गिरफ्तार हुआ था। तब जांच में सामने आया था कि उसने जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला व रांची के कई युवाओं को आतंक का प्रशिक्षण दिया था। इस पूरे प्रकरण में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें कई की पूर्व में कटकी से मुलाकात हो चुकी थी। चान्हो में प्रशिक्षण केंद्र के लिए जो जमीन देखी जा रही थी, वह पूर्व में भी कटकी की गतिविधियों से चर्चा में आ चुका है। कटकी पर रांची के चान्हो, लोहरदगा और गुमला में पूर्व में सभा करने व युवाओं में देशद्रोह की आग भड़काने की कोशिश करने का भी आरोप लगा था।

अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारी
डॉ इश्तियाक अहमद (रांची), फैजान अहमद (हजारीबाग), मो मोदब्बीर (चान्हो, रांची), मो रिजवान (चान्हो), मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी (चान्हो), मतिउर रहमान (चान्हो), इलताफ अंसारी (लोहरदगा), एनामुल अंसारी (चान्हो), शाहबाज (चान्हो) की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लोहरदगा में मिला था हथियार
अगस्त 2024 में एटीएस ने लोहरदगा में कुडू के हेंजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की थी। एटीएस यहां अल्ताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में गई थी। लेकिन वह घर में नहीं मिला। छापेमारी में उसके घर से दो हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे। इस दौरान शाहबाज के घर पर भी छापेमारी की गई थी, लेकिन वह फरार था।

Share:

बगैर छत के स्कूल से लेकर ISRO तक का सफर, जानें वी नारायणन की चीफ बनने की कहानी

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्‍ली । ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(Indian Space Research Organisation) को नए बॉस(New Boss) मिलने वाले हैं। 14 जनवरी को मौजूदा चीफ एस सोमनाथ (Chief S Somnath)का कार्यकाल होते ही वी नारायणन अध्यक्ष पद संभालेंगे। बगैर छत के स्कूल से लेकर स्पेस एजेंसी के चीफ बनने तक की उनकी कहानी किसी फिल्म से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved