• img-fluid

    ‘अलकायदा’ मुसलमानों के लिए बड़ी मुसीबत – मुख्तार अब्बास नकवी

  • June 08, 2022


    नई दिल्ली । अलकायदा (Al-Qaeda) की आत्मघाती हमले की धमकी के बाद (After the Threat of Suicide Attack) केंद्रीय मंत्री (Union Minister) मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि, अल-कायदा (Al-Qaeda) मुसलमानों के लिए (For Muslims) बड़ी मुसीबत है (Big Trouble) जो इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर (Making Islam a Protective Shield) इंसानियत को लहूलुहान करने (To Bleed Humanity) में लगा है।


    उल्लेखनीय है पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अब आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में गुजरात, यूपी, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है। अलकायदा की यह धमकी टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद आई है।

    नकवी ने कहा, भारत के सह-अस्तित्व का समावेशी संस्कार, किसी भी संकीर्ण सांप्रदायिक साजिश का शिकार नहीं हो सकता है। वसुधैव कुटुम्बकम के संस्कार और सर्वे भवन्तु सुखिन: के संकल्प का ही नतीजा है कि हिंदुस्तान में दुनिया के सभी धर्मावलंबी समानता, स्वतंत्रता और समावेशी माहौल में फल-फूल रहे हैं।

    नकवी ने कहा, दुनिया भर में रहने वाले हर दस मुसलमान में से एक मुसलमान भारत में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक स्वंत्रता और सुरक्षा के साथ रह रहा है। वहीं पड़ोस के इस्लामी देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुर्म और जुल्म पर खामोशी की चुनिंदा अधिकारों और स्वतंत्रता की सोंच आश्चर्यचकित करने वाली है।

    Share:

    पोषक तत्‍वों का खजाना है यह फल, सेहत को देते हैं कमाल के फायदे

    Wed Jun 8 , 2022
    नई दिल्ली। केला भारत (India) में सबसे ज्यादा सेवन किए जाने वाले फलों में से एक है। लगभग सभी मौसम में मिलने वाला यह फल आपके लिए पर्याप्त आहार हो सकता है। केले में कई आवश्यक पोषक तत्व(Nutrients) होते हैं जो वजन घटाने, पाचन और हृदय स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने में आपकी मदद कर सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved