इंदौर। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास (Madhya Pradesh Industrial Development) निगम बनाम एकेवीएन (Nigam vs AKVN) के अधिकारियों (officers) पर हमला होने के बाद 500 से ज्यादा अवैध कब्जों को नेस्तनाबूद करने के बावजूद अतिक्रमण हटाने वाला ऑपरेशन क्लीन अभियान (operation clean campaign) अभी थमा नहीं है। एकेवीएन के अधिकारियों के अनुसार अवैध कब्जे हटाने के लिए ऑपरेशन क्लीन पार्ट-2 फिर से शुरू किया गया है। अनाउंस कराकर अवैध कब्जे वालों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद एकेवीएन का बुलडोजर चिह्नित कब्जों को ढहाने की कार्रवाई शुरू करेगा।
एकेवीएन ने सर्वे के दौरान जिन अवैध कब्जों को चिह्नित किया था, उन्हें क्लीन ऑपरेशन पार्ट-1 के दौरान हटा दिया गया। कब्जे हटाने के दौरान अन्य अवैध कब्जों की जानकारी सामने आई है, जिन्हें अधिकारियों ने चिह्नित कर लिया है। अब ऑपरेशन क्लीन पार्ट-2 के अंतर्गत इन्हीं का सफाया किया जाना है। जिन इलाकों में अवैध कब्जों की जानकारी मिली है, उन्हें नोटिस थमा दिए गए हैं। कल सोमवार से पीथमपुर सेक्टर-1, सेक्टर-2 सेक्टर-3 से लेकर खेड़ा तक के इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में अनाउंस कर कब्जे वालों को खुद अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कुछ ऐसे कब्जे, जिनके मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन मामलों को जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए एकेवीएन ने अपने वकीलों की पैनल को काम पर लगा दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अवैध कब्जों का सर्वे करने निकली एकेवीएन की टीम पर अवैध शराब (Liquor)बेचने वालों ने प्राणघातक हमला कर दिया था, जिनका इलाज अभी भी जारी है। हमले के बाद एकेवीएन ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है। इसी का पार्ट-2 कल से शुरू होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved