img-fluid

AKVN ने बिना विकास किए ही 60 हेक्टेयर जमीन बेच दी

September 06, 2021

  •  जहां करोड़ों रुपये का विकास किया … वहां सालों से सन्नाटा और इधर…
  •  शहर से 30 किलोमीटर दूर 120 हेक्टेयर का नया औद्योगिक क्षेत्र
  •  3000 करोड़ का निवेश होगा, 1000 से ज्यादा को रोजगार मिलेगा

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। करोड़ों रुपए का विकास करने के बावजूद जहां कुछ औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) निवेश करने वालों के इंतजार में सालों से आंखें बिछाए बैठे हैं तो वहीं जहां कोई भी विकास कार्य (Development) नहीं किया गया वहां लगभग 800 करोड़ का निवेश (Investment) करने वाले उद्योगपति (Industrialist) एकेवीएन (AKVN) से लाखों की जमीनें लेने के लिए कतार में हैं। एकेवीएन (AKVN) का दावा है कि सारी जमीन पर अनुमानित 3 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा तो वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।

मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (Madhya Pradesh Industrial Center Development Corporation) बनाम एकेवीएन इंदौर-धार रोड पर नया औद्योगिक शहर, यानी न्यू इंडस्ट्रियल एरिया (New Industrial Area) बनाने जा रहा है। यह ऐसा औद्योगिक क्षेत्र है, जहां एकेवीएन बिना विकास कार्य किए ही औद्योगिक जमीनें दे रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि कई उद्योगपति खाली पड़ी जमीनों को लेने के लिए आवेदन दे चुके हैं। 4 कंपनियों को जमीनें आवंटित की जा चुकी है। 7 कंपनियों को जमीन देने की तैयारियां चल रही हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इसी एकेवीएन द्वारा खंडवा (रुधिभावसिंहपुरा) और हातोद (सरदारपुर) में औद्योगिक क्षेत्र बनाए गए हैं, मगर सालों बाद भी वहां निवेश करने वालों का इंतजार हो रहा है। इस वजह से एकेवीएन को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है।

माचल के पास नया औद्योगिक शहर
इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर धार रोड (Dhar Road) पर माचल गांव सडक़ से लगभग 600 मीटर अंदर मोहना गांव में 120 हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है, जहां उद्योगों के लिए उद्योगपति कई हेक्टेयर जमीनें खरीद रहे हैं। यहां की जमीन पर अभी तक कोई विकास कार्य शुरू नहीं किया गया है। अविकसित जमीन ही हाथोहाथ बिक रही है।

60 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन लेने के 11 आवेदन आए
एकेवीएन को अभी तक 11 उद्योगपतियों के आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें से 4 कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है। बाकी को देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अभी तक जितनी कंपनियों ने आवेदन दिए हैं वह सब कई हेक्टेयर जमीनें खरीदना चाहती हैं। एक कंपनी ने तो 2 आवेदन दिए हैं। अभी तक 11 कंपनियों के आवेदन आए हैं। उनको जमीन देने के बाद आधी जमीन ही बचेगी।


800 करोड़ का निवेश सिर्फ 11 उद्योगों ने किया
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र (Madhya Pradesh Industrial Center Development Corporation) प्रबंध संचालक कार्यालय के अनुसार लगभग 60 हेक्टेयर अविकसित जमीन खरीदने के लिए जिन्होंने आवेदन दिए हैं उनमें से 4 उद्योगों को जमीनें दी जा चुकी हैं। बाकी को देने की तैयारियां चल रही हैं। आवेदन देने वाली 11 कंपनियां संयुक्त रूप से लगभग 800 करोड़ रुपए निवेश करने और लगभग 500 लोगों को रोजगार देने का करार कर चुकी हैं।

इन उद्योगों को लेना है 54 हेक्टेयर जमीन
अभी तक डीपी पोल्कर कंपनी 7 हेक्टेयर, मोहनी हेल्थ एंड हाइजीन कंपनी 10 हेक्टेयर, प्रतिभा पेकवेल कंपनी 4.555 हेक्टेयर, फ्रिस्को ओवरसीज कंपनी 12 हजार 400 हेक्टेयर, वर्थ वेलनेस कंपनी 8 हेक्टेयर, वर्थ इंडिया कंपनी 6 हेक्टेयर, एम पेड कंपनी 2.5 हेक्टेयर, जेनिथ ड्रग्स कंपनी 5 हेक्टेयर के अलावा अन्य और कंपनियां भी जमीन लेने के लिए तैयार बैठी हैं।


Share:

बड़ी खबर : अब आधार कार्ड पर नहीं होगा ये नाम, UIDAI ने दी जानकारी

Mon Sep 6 , 2021
नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhar card) धारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप आधार कार्ड (Aadhar card) में किसी तरह का बदलाव करने जा रहे हैं तो आपके पिता (Father) या पति (Husband) के साथ कार्ड (Card) में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी. यानी अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved