डेस्क: साल 2025 एंटरटेनमेंट की नजर से देखें तो काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि उसमें कई सारी इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं. इनमें ‘वेलकम टू द जंगल’ का भी नाम शामिल है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही हैं, कुछ महीने पहले इंडिया के लोकेशन में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई. अब इसके बाद ये फिल्म बाहर के देशों में कुछ खास जगहों पर शूट की जाएगी. ये फिल्म काफी बड़े लेवल पर बनने वाली है.
अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही ‘वेलकम टू द जंगल’ पहले मुंबई और कश्मीर जैसी लोकेशन पर शूट की गई. ये शूट अगस्त में ही पूरा हो गया था. अब फिल्म के सभी स्टार कास्ट इसके बड़े शेड्यूल के लिए देश से बाहर की लोकेशन पर शूटिंग कंप्लीट करेंगे. बताया जा रहा है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ में यूएई की उन फेमस जगहों को दिखाया जाएगा, जहां अभी तक किसी भी फिल्म को शूट करने की परमिशन नहीं मिली है. फिल्म फरवरी 2025 से शूटिंग शुरू करेगी. काफी वक्त पहले से ही टीम उन जगहों की परमिट के लिए कोशिशों में जुटी हुई है.
बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप की इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए, तो इसमें 34 कलाकारों की पूरी टीम है. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, आफताब शिवदासानी, जॉनी लीवर, दिशा पाटनी जैसे कई कमाल के एक्टर्स शामिल हैं. दुबई में फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि हम दुबई, अबू धाबी में एक मेगा शेड्यूल शुरू करने वाले हैं, जो फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाला है. दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि जगह को देखने के लिए टीम ने पहले से ही वहां जाने की प्लानिंग बना चुकी है. इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं.
फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म के इंटरनेशनल शूट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है और इसे यूएई के शानदार जगहों पर शूट किया जाएगा. फिल्म के एक्शन, गाने और कई सारे सीन को यूएई की फेमस जगहों पर शूट किया जाएगा. इसमें कई विदेशी एक्शन और स्टंट क्रू, डांसर्स भी शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर शूटिंग होने वाली है, वहां आज तक हॉलीवुड की शानदार फिल्मों को भी शूट करने की परमिशन नहीं दी गई है. फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved