इंदौर (Indore)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आज सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भस्म आरती में भाग लिया। उज्जैन भस्म आरती में शामिल होकर वे इंदौर एयरपोर्ट से सुबह साढ़े छह बजे विशेष विमान से फिर लखनऊ रवाना हुए।
देर रात डेढ़ बजे लखनऊ से विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार अपनी बहन अलका हीरानंदानी, बेटे आरव, भानजी सिमर और क्रिकेटर शिखर धवन के साथ आए और यहां से बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे। अक्षय ने अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन कर बाबा महाकाल की भक्ति की। इस दौरान वे और आरव दोनों परंपरागत वेशभूषा में नजर आए। अक्षय ने धोती-सोला में तो आरव ने सफेद कुर्ते-पाजामे में आरती में भाग लिया। शिखर धवन भी पूरी भस्म आरती में बाबा की भक्ति में रमे नजर आए। गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण गर्भगृह की चौखट पर ही मत्था टेककर पूजन-आरती की।
मीडिया से भी की चर्चा
मीडिया से चर्चा में अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से देश के कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही ये भी कहा कि जन्मदिन पर बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी से बड़ा तोहफा और कोई हो नहीं सकता। चूंकि साथ में शिखर धवन भी थे, इसलिए विश्व कप को लेकर भी एक्टर ने बात की और कहा कि भारत जीतेगा। उल्लेखनीय है कि अक्षय हाल ही में फिल्म ‘ओएमजी-2’ में नजर आए थे, जिसकी शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा उज्जैन में ही फिल्माया गया था।
साइना भी आई बाबा महाकाल के दरबार
आज सुबह बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी अपने पिता डॉ. हरवीरसिंह और मां उषा नेहवाल के साथ उज्जैन महाकाल पहुंचीं। परिवार सहित साइना ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और भोग आरती में शामिल हुईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved