अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ (bellbottom) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है,जो फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में अक्षय (Akshay Kumar) के वाणी कपूर अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी।
‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और अब फैंस का यह इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और यह फिल्म इसी साल 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
फिल्म ‘बेल बॉटम’ को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ,मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved