img-fluid

मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे थे अक्षय-ट्विंकल

July 21, 2020
देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार फैंस के बीच सोशल मीडिया के जरिए लगातार जागरूकता फैला रहे हैं।देश में फैले इस महामारी के बीच अक्षय कुमार ने सरकार और जरूरतमंदों कि मदद के साथ -साथ सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर कर चुके हैं जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने का अनुरोध करते नजर आ रहे हैं।वहीं इन सब के बीच अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर  एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमे वह लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले अलग अलग लोग आते हैं और कैमरे की देखते हुए खरी खोटी सुनाते हैं। साथ ही वो कई भाषाओं में मूर्ख, गधा, बेवकूफ बोलते नजर आते हैं। इसके बाद अक्षय आते हैं और बताते हैं कि कोरोना काल के दौरान ऐसा क्या करें जिससे लोगों की गालियां ना सुननी पड़ें।अक्षय कहते हैं कि ‘अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप हर भारतीय भाषा में गाली खाएं या कोई आपको बुरी बात कहे तो चुपचाप मास्क का इस्तेमाल करें।’ वीडियो के आखिर में अक्षय मास्क पहनते हुए नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह पोस्ट जहां वायरल हो रहा है वहीं उनके इस पोस्ट पर उनकी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने मजेदार कमेंट करते हुए उनकी खिंचाई की है। ट्विंकल ने अक्षय के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘हमेशा अपना खुद का मास्क पहने और अपने पार्टनर के सुंदर और फ्लोरल मास्क को ना लूटे।’
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने देश में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हाल ही में एक विज्ञापन कि भी शूटिंग की थी,  जिसमें उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना से खुद को सुरक्षित करने की अपील की थी। इसके साथ ही शूट के दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई थी ,जिसमें टीम के सभी क्रू मेंबर के साथ- साथ अक्षय कुमार खुद भी मास्क लगाए हुए नजर आये थे।
अक्षय कुमार की वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी कई फिल्में कतार में है,जिसमें रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के अलावा बेल बॉटम, पृथ्वीराज चौहान और अतरंगी रे आदि शामिल हैं।

Share:

केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर फिर मंडराया खतरा, डील से पलटे प्रचंड

Tue Jul 21 , 2020
काठमांडू। नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ ‘डील’ के बाद बुरे फंसे पार्टी के अध्‍यक्ष पुष्‍प कमल दहल प्रचंड अब सफाई देते फ‍िर रहे हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माधव कुमार के चौतरफा घेरने के बाद प्रचंड ने पार्टी के आम सभा की बैठक जल्‍द बुलाने की संभावना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved