मुंबई। एक लंबे समय से एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और कैटरीना कैफ ( Katraina Kaif ) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज को लेकर चर्चा गर्म थी. जिसके बाद अब अक्षय कुमार ने इस फिल्म के रिलीज की तारीख को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की टीम ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के स्ट्रीमिंग (Movie streaming) अधिकार अब नेटफ्लिक्स(Netflix) के पास आ चुके हैं. इतना ही नहीं इसके लिए नेटफ्लिक्स(Netflix) ने 200 करोड़ से ऊपर की बड़ी डील ऑफर की है.
इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि 30 अप्रैल को फिल्म रिलीज के बाद ही फैंस को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाली है. नेटफ्लिक्स पर फिल्म 28 मई को रिलीज की जाएगी. हालांकि इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा अभी तक सामने नहीं आई है.
200 करोड़ से पहले 175 करोड़ के डील की बात सामने आई थी, लेकिन इस पर बात नहीं बनी थीं. यानि की फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है. मेकर्स को फिल्म के थिएटर रिलीज के कलेक्शन से भी काफी उम्मीदे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
सूर्यवंशी का फैंस एक साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूर्यवंशी के अलावा भी नेटफ्लिक्स पर कई बेहतरीन फिल्मों को पेश किया जाएगा, जिसमें बुलबुल तरंग, जादूगर, पगलैट जैसी फिल्में शामिल हैं. अब अक्षय कुमार वो फैंस जो थिएटर में सूर्यवंशी नहीं देख पाएंगे अब वो घर पर बैठकर इसका मजा ले पाएंगे.
पहले खबर आई थी कि सूर्यवंशी टीम ने नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत की थी, लेकिन अक्षय की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मेकर्स का एक ही मकसद है कि अक्षय की यह फिल्म सुपरहिट साबित हो. माना जा रहा है कि अगर सब सही होता तो सिंगल स्क्रीन्स और नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी अक्षय की सूर्यवंशी को रिलीज किया जा सकता था.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे के शूट में जमकर व्यस्त हैं. उनकी सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार है. सिनेमाघरों के पूरी तरह से खुल जाने के बाद अब किसी भी दिन इस फिल्म की सही रिलीज डेट का ऐलान हो सकता है. जिसका प्रमोशन अक्षय अपने पुराने अंदाज में करते नजर आएंगे. इसके अलावा बेलबॉटम, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, प्रथ्वीराज, रामसेतु और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में अक्षय आपका मनोरंजन करने आने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved