• img-fluid

    Akshay Kumar की मां अस्‍पताल में भर्ती, शूटिंग छोड़ भारत लौटे अभिनेता

  • September 07, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मां की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही खिलाड़ी कुमार लंदन से शूटिंग छोड़ सीधे भारत लौट आए हैं. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ब्रिटेन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिन्ड्रेला’ (Cinderella) की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रणजीत एम. तिवारी हैं.
    सूत्रों के मुताबिक, “उनकी मां बीमार हैं इसलिए आज सुबह वह भारत लौटे. उनकी मां अस्पताल में हैं. वह ब्रिटेन में ‘सिन्ड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने भगनानी से अनुमति ले ली है और यहां वापस आए हैं.’ 53 वर्षीय एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि उन्हें किस दिक्कत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.



    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) में नजर आए थे. फिल्म के क्रिटिक और पब्लिक दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) एक ही साल में कई-कई फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान भले ही फिल्में रिलीज नहीं हो रही थीं लेकिन अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रखी. आने वाले वक्त में वह ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj), ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi), ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re), ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

    Share:

    Share Market: बाजार की मजबूत शुरुआत, 111 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 17400 के पार

    Tue Sep 7 , 2021
    नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान (green marks) पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 111.94 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved