img-fluid

इलायची के विज्ञापन से अक्षय कुमार की छुट्टी, अब शाहरुख खान-अजय देवगन के साथ नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

April 26, 2024


नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan)  इलायची के नए विज्ञापन के लिए फिर से एकसाथ आए हैं और इस बार उन्हें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ज्वॉइन किया है। साफ है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के एक्टर ने अपने को-एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को रिप्लेस कर दिया है, क्योंकि इससे पहले शाहरुख, अजय और अक्षय की तिकड़ी नजर आई थी। इस बार एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की भी एंट्री हुई है। नए एड का प्रीमियर शुक्रवार रात को IPL मैच के दौरान हुआ। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


विमल इलायची के नए विज्ञापन में दिखाया गया है कि Shahrukh Khan, अजय देवगन कार में बैठे हैं और ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। तभी अजय इलायची का पैकेट फाड़ते हैं और खाने लगते हैं। इसके बाद हर कोई इसी रंग में रंग जाता है। फिर टाइगर और अमायरा की भी एंट्री होती है। बाद में टाइगर आकर कार में बैठ जाते हैं और तीनों मिलकर ब्रांड का टैगलाइन दर्शाते हैं।

अक्षय की हुई थी आलोचना

इससे पहले अक्षय को इस जोड़ी के साथ विज्ञापनों में देखा गया था। हालांकि, तम्बाकू ब्रांड का समर्थन करने की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी, खासकर जब से उन्होंने धूम्रपान विरोधी विज्ञापन में काम किया था। आलोचना के बाद अक्षय को ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा।

इन फिल्मों में नजर आएंगे स्टार्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ तीनों ही अपकमिंग मूवीज की शूटिंग में बिजी हैं। अजय की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज हुईं। एक ‘शैतान’ और दूसरी ‘मैदान’। अब वो ‘सिंघम अगेन’ की तैयारी में जुट गए हैं। शाहरुख की बात करें तो वो इन दिनों क्रिकेट स्टेडियम में नजर आ रहे हैं, अपनी IPL की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ को चियर-अप करते हुए।

फ्लॉप हो गई फिल्म
टाइगर की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Share:

Tesla ने क्यों बदला प्लान, भारतीयों को करना होगा इंतजार, जानिए क्या है वजह

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्ली. अमेरिकी (American) इलेक्ट्रिक कार (Car) निर्माता कंपनी Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतज़ार भारतीयों (Indians) को लंबे समय से है. लेकिन ऐसा मालूम हो रहा है कि ये इंतज़ार और भी लंबा खिचेगा. बीते दिनों जब टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने भारत (India)  दौरे की बात कही तो लगा कि जल्द ही भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved