img-fluid

फिर मुश्किल में फंसी अक्षय कुमार की Hera Pheri 3, अब आ गई ये नई मुसीबत

April 24, 2023

मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को एक लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं. फिल्म को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि ये विवाद ‘हेरा फेरी 3’ के मेकिंग राइट्स को लेकर हुआ है. एरोस इंटरनेशनल ने फिल्म के खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी किया है.

दरअसल, Eros International ने फिल्म के के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस दिया है. इस नोटिस में ये दावा किया गया है कि फिल्म के सारे राइट्स एरोस इंटरनेशनल के पास हैं. आपको बता दें कि इसके पहले भी हेरा फेरी 3 को लेकर बवाल छिड़ा था. टी-सीरीज की ओर से फिल्म को नोटिस जारी किया गया था.


एरोस इंटरनेशनल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नाडियाडवाला ग्रुप पर उनका 60 करोड़ रुपए बकाया है. साथ ही, लिखा है कि नाडियाडवाला की ओर से इस बात की भी सहमति जताई गई थी कि जब तक ये भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक हेरा फेरी 3 के सारे राइट्स इनके पास ही रहेंगे.

Complete Cinema Magazine में पब्लिश हुए एक नोटिस के मुताबिक, फ़िरोज़ नाडियाडवाला बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप को हेरा फेरी 3 को लेकर एरोस इंटरनेशनल द्वारा एक कानूनी नोटिस भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि इरोस के पास फिल्म के सभी राइट्स हैं. जिसमें टाइटल से लेकर डिजिटल और म्यूजिक राइट्स भी उनके पास ही हैं. नोटिस के मुताबकि, नाडियाडवाला तीसरे पक्ष को बगैर एरोस की सहमति के कोई भी राइट्स नहीं बेचने पर भी सहमत हुए थे.

Share:

आईफोन चलाने वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान, इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं हैकर

Mon Apr 24 , 2023
  नई दिल्ली: एपल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने गैजेट्स में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड कराता है. ऐसे में आईफोन यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं. लेकिन अब आईफोन यूजर्स को मिलने वाले फीचर्स ही उनकी प्राइवेसी पर एक खतरा बन रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईफोन यूजर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved