अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी हैं और फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इस एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी हैं।
फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved