img-fluid

Akshay Kumar की ‘बेल बॉटम’ इसी साल 28 मई को होगी रिलीज

February 20, 2021

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी हैं और फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इस एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी हैं।



यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट तय हो गई हैं…#बेल बॉटम में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में होंगे। यह फिल्म 28 मई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में वाणी कपूर , हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया हैं!’

फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी।

Share:

Kangana Ranaut ने किये भगवान जगन्नाथ के दर्शन

Sat Feb 20 , 2021
फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) हाल ही में काम से ब्रेक लेकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। यहां पहुंच कर कंगना ने भगवान कृष्ण, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं का दर्शन किये। इसकी जानकारी खुद कंगना ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved