img-fluid

Hera Pheri 3 में भी अक्षय कुमार ही बनेंगे राजू, शुरू भी हो चुकी है शूटिंग

February 21, 2023

मुंबई: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्‍म की सीक्‍वेल ‘भुल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने जो धमाल मचाया था, उसके बाद ये खबरें जोरों पर थीं कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में भी अब कार्तिक ही अक्षय की जगह लेंगे. हालांकि इसके बाद बहुत सारी खबरें आईं. लेकिन अब फाइनली, ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के ल‍िए हम एक खुशखबरी लाए हैं. बाबू भैया और घनश्‍याम के साथ राजू के क‍िरदार में और कोई नहीं बल्‍कि एक बार फिर अक्षय कुमार ही नजर आने वाले हैं.

खबर थी की इस फिल्‍म का न‍िर्देशन अनीज बज्‍मी के हाथों में जाने वाला है. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. ये फिल्‍म अब फरहाद सामजी न‍िर्देश‍ित करेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला ने इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि इस फिल्‍म से जुड़ा ये परिवर्तन काफी चौंकाने वाला है. दरअसल अक्षय कुमार ये कह चुके हैं कि उन्‍हें इस फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट पसंद नहीं आई और वह इसका ह‍िस्‍सा नहीं होंगे.


लेकिन अब अक्षय की वापसी काफी चौंकाने वाली है. हो सकता है कि अक्‍की को इस फिल्‍म का ह‍िस्‍सा बनाने के लिए स्‍क्र‍िप्‍ट में कुछ बदलाव क‍िए गए हैं. खबर है कि पहले इस फिल्‍म का ह‍िस्‍सा कार्तिक आर्यन बनने वाले थे. कार्तिक इससे पहले भी ‘भूल भुलैया 2’ में बॉलीवुड को 2022 की सबसे बड़ी ह‍िट दे चुके हैं. ऐसे में ये खबरें जोरो पर थीं. लेकिन अब साफ है कि इस फिल्‍म की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ शुरू हो चुकी है. वैसे इसे कार्तिक के लिए ‘शहजादा’ के फ्लॉप होने के बाद दूसरी बुरी खबर कहा जा सकता है.

1 हफ्ते पहले ही ये खबर आई थी कि अक्षय, सुनील और परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ के लिए मुंबई के एम्‍पायर स्‍टूड‍ियोज में मि‍ले थे. अब आज ही इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. आपको बता दें क‍ि इस कॉमेडी सीरीज की पहली फिल्‍म 2000 में र‍िलीज हुई थी. वहीं इसकी ‘हेरा फेरी 2’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. अब पूरे 17 सालों बाद इस फिल्‍म का तीसरा भाग बनना शुरू हो चुका है. उम्‍मीद है, फैंस को जल्‍द ही राजू, घनश्‍याम और बाबूराव की ये मजेदार तिकड़ी हंसाते हुए नजर आएगी.

Share:

यूफ्लेक्स कंपनी के देश भर में 64 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Tue Feb 21 , 2023
नोएडा । आयकर विभाग (Income Tax Department) ने यूफ्लेक्स कंपनी (Uflex Company) के देश भर में 64 ठिकानों (64 Locations Across the Country) और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर (On 20 Locations in Noida and Greater Noida) छापेमारी की (Raided) । बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनअकाउंटेंट ट्रांजैक्शन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved