फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इसकी वजह से वह इस साल 17 मई से शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल (film festival) में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है।
अक्षय कुमार Akshay Kumar ने कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत न करने की वजह बताते हुए इसपर अफसोस जताया है और अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। अक्षय कुमार Akshay Kumar ने ट्वीट कर लिखा-‘वास्तव में कान्स 2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए मैं उत्सुक था, लेकिन दुख की बात है कि मैंने कोविड का परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया है। आराम करेंगे। आप और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved