• img-fluid

    Akshay Kumar तो गए लेकिन आज दूसरे दिन मंदिर परिसर में भी शूटिंग जारी..

  • October 24, 2021

    • कल अक्षय कुमार पर लट्टू हो गए अधिकारियों के परिवार

    उज्जैन। शनिवार को अक्षय कुमार के सीन महाकाल मंदिर परिसर में शूट हुए थे। शाम को ही वे लौट गए थे। महाकाल मंदिर परिसर में आज सुबह दूसरे दिन भी शूटिंग जारी रही तथा पंकज त्रिपाठी इसमें शामिल रहे। कल अक्षय कुमार को मीडिया को दूर रखा गया लेकिन पीछे की ओर से अधिकारी और उनके परिवार मिलते रहे। महाकालेश्वर मंदिर सहित उज्जैन में कई स्थानों पर 5 नवंबर तक फिल्म ओ माय गॉड-2 की शूटिंग होना है। कल अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर आए थे। यहाँ उन्होंने कुछ सीन भी शूट किए थे। अक्षय हालांकि दोपहर बाद यहाँ से लौट गए थे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूर्णिमा सिंघी ने बताया कि आज भी महाकालेश्वर मंदिर परिसर में इसी फिल्म की शूटिंग के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। आज यहां फिल्म के सह कलाकार पंकज त्रिपाठी और अन्य कलाकारों द्वारा शूटिंग की जा रही है। इधर महाकाल में आज भी शूटिंग के कारण सुबह से श्रद्धालुओं का प्रवेश रुका हुआ है।


    कल भी दिनभर कई बार आम और 250 शुल्क दर्शन पास वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों से रोका गया था। कल सोमवार को भी महाकाल मंदिर परिसर में ही इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य लोकेशन पर कहानी की मांग के अनुरूप शूटिंग के लिए यूनिट पहुँचेगी। कल सुबह फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जब शूटिंग के लिए आए तो जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी उनकी आवभगत में लगे रहे और महाकाल प्रबंध समिति के कार्यालय के सामने के पीछे के रास्ते से परिजनों को मंदिर के अंदर ले गए और अक्षय कुमार से हाथ मिलवाए तथा फोटो खिंचवाएं लेकिन आम श्रद्धालु यहां वहां भटकते रहे। 3 घंटे तक महाकाल मंदिर में दर्शन पूरी तरह रोक दिए गए और नंदीहाल से लेकर बाहर ओकारेश्वर मंदिर तक फिल्म शूटिंग वालों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा पंडे पुजारियों का राज था। हर दरवाजे पर पुलिस व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी और उनके परिवार ही अंदर जा पाए, जब तक शूटिंग शुरू हुई और अक्षय कुमार ने अंदर मंदिर में पूजा की तब तक श्रद्धालु कतार में ही खड़े रहे। उन्हें 2 घंटे के बाद ही अंदर महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया।

    Share:

    आज करवा चौथ..पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

    Sun Oct 24 , 2021
    आज रात 8.36 बजे चंद्रोदय के साथ व्रत होगा पूर्ण-चिंतामण गणेश का हुआ विशेष श्रृंगार-सुबह 5 बजे से पट खुले उज्जैन। आज कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही है। इस दौरान वे निर्जल निराहार रहकर देर शाम चांद के दर्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved