img-fluid

पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ अक्षय कुमार ने छेड़ी जंग, देखें स्काई फोर्स का ट्रेलर

January 06, 2025

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (SKY Force) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय (Akshay Kumar) के साथ वीर पहारिया, सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड रोल में हैं। वीर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमें जबरदस्त एक्शन और धमाका देखने को मिल रहा है।



क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत होती है पाकिस्तान आर्मी से जो इंडियन आर्मी के बेस पर अटैक करती है और कई जवानों की मौत हो जाती हैं। जहां पॉलिटिश्यन शांति की बात करते हैं वहीं अक्षय कुमार जो आईएफ ऑफिसर हैं वो चुप नहीं बैठते। वह बोलते हैं कि इस बार घुसकर मारेंगे और इस मिशन को बोलते हैं स्काई फोर्स। वीर पहारिया ट्रेलर में कैप्टन टी विजया के रोल में दिखते हैं और उनके साथ काम करने वाले उन्हें मैडमैन कहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)


ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जहां एक तरफ आईएएफ ऑफिसर मिशन पर जाते हैं, लेकिन तब तक पता चलता है कि कैप्टन विजया मिसिंग हैं। सरकार जहां उसे ढूंढने के लिए संकोच करती है वहीं ऑफिसर अहुजा हर हाल में उसे ढूंढने के लिए निकल जाते हैं। विजया की पत्नी(सारा अली खान) उसके इंतजार में रहती हैं।

कैसा है ट्रेलर
फिल्म में आपको पूरा देशभक्ति वाला माहौल दिखेगा और आपको हर सीन काफी शानदार दिखेगा। ट्रेलर के लास्ट में एक सीन आता है जो काफी जबरदस्त है जिसमें पाकिस्तान के अथॉरिटीज पूछते हैं कौन है तो अक्षय बोलते हैं तेरा बाप।

Share:

पहली पत्नी ने की आत्‍महत्‍या, दूसरी से धोखे से अफेयर, अब विवाद शुरू

Mon Jan 6 , 2025
पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) में कई ऐसे कालाकर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और गानों से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. इसके अलावा कई कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. इनमें से ही एक स्टार का नाम काफी विवादों में रहा है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved