• img-fluid

    Akshay Kumar ने ली ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी? बोले- दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हुई चूक

  • February 26, 2023

    मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह पड़ी है। करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी फिल्म का लगभग वैसा ही हाल रहा। बीते वर्ष लगातार चार फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म है और यह भी फ्लॉप ही साबित हुई। इसी के साथ अक्षय के खाते में लगातार पांचवीं फ्लॉप जुड़ गई है। अपनी बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।

    हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हो रहा है। एक्टर ने कहा कि ऐसा तब होता है, जब आप कोई गलती करते हो। इसी के साथ खिलाड़ी ने अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी अपने सिर ली। उन्होंने कहा कि दर्शक और उनका मिजाज बदल रहा है। मुझे इसे पकड़ना होगा।

    अक्षय कुमार ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जब मैं इंडस्ट्री में आया था तब मेरी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। फिर बीच में लगातार आठ फिल्में फ्लॉप रहीं।’ अपनी फिल्मों के न चलने पर सफाई देते हुए अक्षय ने कहा, ‘हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता।’


    फिल्मों की फ्लॉप पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पा रहे हैं। एक्शन फिल्मों पर कमबैक को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं दूसरी तरफ इसलिए गया, क्योंकि एक जैसी जीचें कब तक करता! अगर दर्शकों को एक्शन ही पसंद है तो जाहिर तौर पर मैं वापसी करूंगा। अब मेरे फैंस चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बदलूंगा।’

    बात अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की करें तो इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी भी नजर आए हैं। फिल्म एक सुपरस्टार और फैन की कहानी पर आधारित है। बता दें कि यह ‘सेल्फी’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है। सेल्फी ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 3.30 करोड़ रुपये कमाए।

    Share:

    संजय राउत ने भाजपा और ओवैसी को बताया राम-श्याम की जोड़ी, सावरकर पर कही ये बात

    Sun Feb 26 , 2023
    नई दिल्ली। मुंबई शिवसेना उद्धव (बालासाहेब) गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी ‘राम और श्याम की जोड़ी’ हैं। शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी। वीर सावरकर महाराष्ट्र के एक किंवदंती थे। वह महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं। केंद्र सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved