• img-fluid

    Akshay Kumar ने शर्ट उतार हसीनाओं संग लगाए ठुमके, ट्रोल्स बोले- चाचा कुछ तो शर्म कर लो

  • April 10, 2023

    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक्टर की बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। वहीं, अब अक्षय अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जिसमें उनकी एक हरकत पर नेटिजन्स उन्हें जमकर लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं।

    अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक्टर, सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते देखे जा रहे हैं। यूं तो यह मस्ती भरा माहौल सितारों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन नेटिजन्स को अक्षय का यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया है। दरअसल, वीडियो में एक्टर शर्टलेस होकर थिरकते देखे जा रहे हैं, जिसपर ट्रोल्स का गुस्सा फूट पड़ा है।


    बताते चलें कि यह वायरल वीडियो ‘द एंटरटेनर्स टूर 2023’ का है, जिसमें अक्षय के साथ-साथ मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा फतेही और दिशा पटानी भी हिस्सा लेने पहुंची हैं। वीडियो में ‘शर्टलेस’ अक्षय टूर की खूबसूरत हसीनाओं के साथ अपनी कातिलाना चाल दिखा रहे हैं, लेकिन ऐसा करने पर ट्रोल्स ने एक्टर को ‘अश्लील’ का टैग दे दिया है।

    राउडी राठौर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ’59 साल के शर्टलेस अंकल को 23-24 साल की लड़कियों के साथ डांस करते और सिर्फ एंटरटेनिंग बने रहने के लिए क्रीप स्टेप्स करते देखना कितना अजीब लगता है। अक्षय कुमार के क्या दिन आ गए हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’अक्षय कुमार को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘टैलेंटलेस, सब पैसे का लालच है।’

    Share:

    हिना पैलेस सहित कई प्रोजेक्ट रेरा ने किए नामंजूर

    Mon Apr 10 , 2023
    भूमाफिया मद्दे ने संस्थाओं की जमीन कबाडक़र विकसित की कॉलोनी, निगम में नियमितिकरण की प्रक्रिया भी अटकी, आधा दर्जन से अधिक बिल्डरों को भी लगा झटका इंदौर। कल्पतरु गृह निर्माण संस्था (Kalpataru Home Construction Society) की जमीनों की अफरा-तफरी और पांच करोड़ के फर्जीवाड़े के चलते भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा जेल चला गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved