img-fluid

Ram Setu की शूटिंग से पहले Akshay Kumar लेंगे रामलला का आशीर्वाद

March 15, 2021

नई दिल्ली। एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु (film Ram Setu) की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग से पहले अक्की अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे, और वहां भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. रामलला के दर्शन करने के बाद वे इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार जल्दी ही अयोध्या रवाना होंगे. इसके बाद ही वह ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग शुरू करेंगे. जानकारी के मुताबिक अक्षय 18 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे. वे वहां राम लला के दर्शन करेंगे, फिर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्म के कुछ सीन्स अयोध्या में ही फिल्माए जाएंगे. इसके लिए अक्षय कुमार राम सेतू के मुहूर्त शॉट के लिए 18 मार्च को क्रिएटिव प्रोड्यूसर (Creative producer) डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Dr. Chandraprakash Dwivedi) और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा (Director abhishek sharma) के साथ अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वे भगवान राम का आशीर्वाद लेने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में अयोध्या में फिल्म का 80 प्रतिशत शेड्यूल शूट कर लिया जाएगा. उसके बाद का शेड्यूल मुंबई में शूट होगा.


डायरेक्टर ने यह भी बताया है कि अक्षय इस फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. राम सेतु में अक्षय के फैंस को उनका नया लुक और किरदार देखने को मिलेगा. जिसे देखकर वह बेहद खुश हो जाएंगे. उन्होंने अक्षय के रोल में बताया कि फिल्म में एक्टर नये लुक से फैंस को चौंकाने वाले है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं और उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर आर्कियोलॉजिस्ट से प्रेरित है जो इस क्षेत्र में काम करते हैं. आगे वो बताते है कि, अक्षय सर के प्रशंसक उन्हें इस बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए तैयार हैं.

अक्षय कुमार ने जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था तब उन्होंने लिखा था कि ‘इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाए जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है राम सेतु, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं.

अक्षय कुमार अभी मालदीव में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वे इन दिनों मालदीव में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ ट्विंकल खन्ना की बहन विन्नी खन्ना भी हैं. ट्विंकल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन से अपनी और अक्षय कुमार की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों को मस्ती करते देखा जा सकता है. एक्टर मालदीव से वापस आने के बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे और इसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Share:

नगरीय निकाय चुनाव: 23 मार्च को जनता के बीच जाएगी BJP

Mon Mar 15 , 2021
पुरानी योजनाओं को पूरा करने पर भी फोकस भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने पांच साल का रोड मैप तैयार कर लिया है। घोषणा पत्र में पार्टी अब आमजनता के सुझाव पर काम करेगी और उनको पत्र में शामिल करेगी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) ने दावा किया है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved