img-fluid

Akshay Kumar ने राधिका मदान संग शुरू की अनटाइल्ड फिल्म की शूटिंग

April 26, 2022

बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार से अपनी एक और आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) भी लीड रोल में होंगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की मुहूर्त का एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में उनके साथ राधिका मदान नारियल तोड़ते नजर आ रही हैं। वहीं अक्षय ने क्लैप पकड़ी हुई है। इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा, शुभ काम नारियल तोड़ने और हमारे दिल में एक छोटी सी प्रार्थना करने के बाद शुरू होता है। हम अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, जो सपनों और उसकी शक्ति के बारे में है। यदि आपके पास इसके लिए कोई टाइटल का सजेशन है तो शेयर करें।’



अक्षय और राधिका की इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं मशहूर निर्देशिका सुधा कोंगरा। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय और राधिका की यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की तमिल मूवी ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक है। साल 2020 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का निर्देशन सुधा कोंगरा ने ही किया था, जो अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक का भी निर्देशन कर रही हैं।

Share:

Kangana Ranaut ने 'लॉकअप' में किया बड़ा खुलासा

Tue Apr 26 , 2022
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने शो लॉकअप (lockup) की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस शो में कंगना रनौत ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रविवार के एपिसोड में शो के एक कंटेस्टेंट मुनव्वर (Munavvar) ने बताया कि वह बचपन में सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुए थे। मुनव्वर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved