अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर लीड रोल में है। निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में अक्षय कुमार कोर्ट-पैंट पहने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टाई और चश्मा भी पहना हुआ है।
फिल्म के इस शानदार पोस्टर में अक्षय एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-‘अकेले हम बहुत थोड़ा कर पाते हैं और साथ मिलकर बहुत ज्यादा। यह टीम वर्क, मैं कलाकारों और चालक दल के प्रत्येक सदस्य का आभारी हूं। बेल बॅाटम पूरी हुई।
सोशल मीडिया पर फिल्म के इस नए पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी।
फिल्म ‘बेल बॉटम’ के निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ,मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।