भोपाल। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में देश के बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। यह फिल्म एक ऐसी वेब बनकर आई, जिसमें सबको झकझोर कर रख दिया है। ये और बात है कि मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया।
अक्षय कुमार शुक्रवार शाम को भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नए परिसर में चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 (सीबीएफएफ-2022)’ समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह का प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, अभिनेता अक्षय कुमार और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
समारोह में अक्षय कुमार ने कहा कि इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया, जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आई है।
अक्षय कुमार ने कहा कि सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है, लेकिन उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन हो, ऐसा नहीं है। कुछ फिल्में सच भी बयान करती हैं और सामाजिक संदेश देती हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी उन फिल्मों का उल्लेख किया, जो सामाजिक मुद्दों पर बनी हैं। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के माध्यम से ऐसी कहानी लेकर आएं जो देश निर्माण में सहयोगी बनें। चित्र भारती के माध्यम से यह विचार देश के कोने-कोने में पहुंचे। उन्होंने कहा कि असफलताएं हमारे जीवन का हिस्सा हैं लेकिन असफलताओं के आगे हमें अपनी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। मैंने भी काफी समय असफलताओं का सामना किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved