अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स में नजर आने वाले हैं। इस शो में अक्षय कुमार खतरों से खेलते नजर आएंगे। अक्षय कुमार इस शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने शो का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने लिखा-‘जब एक विदेशी एडवेंचर एक देसी एक्शन जंकी से मिलता है तो किसी आतिशबाजी की उम्मीद न करें। क्योंकि हम एक जैसे ही हैं। दो फिटनेस के शौकीन लोग जंगल में पहुंचे, जिसे मैं एक पार्क में हुई एक वॉक कहूंगा। यह उसकी एक झलक है।’
वीडियो में अक्षय कुमार नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें कई मगरमच्छ नजर आ रहे हैं। कही अभिनेता पेड़ पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बियर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार से पूछा कि आपका रोल मॉडल कौन है। इस पर अक्षय कुमार ने अपने पिता को अपना रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उन्होंने ही मेरे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और मैं उन्हीं के नियम-कायदों का ही अनुसरण करता हूं और मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा भी इसी रास्ते पर चले। अक्षय आगे कहते है मेरे पिता आर्मी में थे, इसलिए मैं जब भी किसी को यूनिफॉर्म में देखता हूं तो मैं अपने आपको उनके बहुत नजदीक पाता हूं।
शो में अक्षय कुमार ने पहल ‘भारत के वीर’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने ‘भारत के वीर’ की शुरुआत की, जिसमें शहीदों के परिवारों को जनता से सीधे पैसे पहुंचाए जाते हैं। यह सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा है, लेकिन इसमें पैसा सरकार के पास नहीं जाता, यह सीधे शहीदों के परिवारों को भेजा जाता है और उन्हें भी पता रहता है कि वह रकम किसने दी है।’
डिस्कवरी चैनल का एडवेंचर से भरा यह शो 11 और 14 सितंबर को रात 8 बजे प्रसारित होगा। इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बियर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले इस शो में बियर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आ चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved