• img-fluid

    कपिल शर्मा के शो पर जाने को तैयार हुए अक्षय कुमार, कॉमेडियन बोले- वे मेरे बड़े भाई, कभी नहीं हो सकते नाराज

  • February 08, 2022


    नई दिल्ली: कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. इस शो को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी एक बड़ी संख्या में लोग देखते हैं. कपिल के शो में हर सितारा अपनी फिल्म प्रमोट करने आता है. खासकर Akshay Kumar जब भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के सेट पर पहुंचते हैं तो दोनों के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिलती है.

    हाल ही में ये खबर खूब चर्चा में रही थी कि इस बार अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने Kapil Sharma के शो में जाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने कथित तौर पर इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. अक्षय ने कपिल शर्मा और उनकी टीम से रिक्वेस्ट की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए मजाक को प्रसारित न करें.


    लेकिन Akshay Kumar की बात नहीं मानी गई, जिस वजह से एक्टर कपिल और उनकी टीम से नाराज हो गए. दरअसल हुआ यूं था कि पिछली बार जब अक्षय कुमार सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को प्रमोट करने पहुंचे थे, तब कपिल ने पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार के इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था, जो एक्टर को पसंद नहीं आया था. तभी से खबरें आने लगीं कि अक्षय कपिल से खफा हैं और इस वजह से वे अपनी फिल्म Bachchan Pandey को प्रमोट करने शो पर नहीं जाएंगे.

    हालांकि अब इस पूरे मामले पर खुद Kapil Sharma ने चुप्पी तोड़ी है. कपिल ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया है, जो इस समय चर्चा में है. कपिल ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, “दोस्तों, मैं मीडिया में अक्षय पाजी और मेरे बारे में सभी खबरों को पढ़ रहा था. मैंने अभी पाजी से बात करके सब सॉर्ट कर लिया है. यह सिर्फ एक मिस कम्युनिकेशन था, सब ठीक है और बहुत जल्द हम बच्चन पांडे एपिसोड की शूटिंग के लिए मिल रहे हैं. वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते. धन्यवाद”.

    Share:

    भारतीय पूर्व कप्तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रोहित के निशाने पर, बनेंगे देश के लिए यह कारनामा करने वाले...

    Tue Feb 8 , 2022
    अहमदाबाद: भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी बुधवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 34 वर्षीय नवनिर्मित कप्तान रोहित शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved