• img-fluid

    Akshay Kumar को मालूम था फ्लॉप होगी Samrat Prithviraj? कर ली थी फ्यूचर प्लानिंग

  • June 14, 2022


    मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का हाल बेहाल है. 11 दिन के अंदर मूवी सिमट गई. फिल्म 62.30 करोड़ ही कमा सकी है. 300 करोड़ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल शॉकिंग है. सम्राट पृथ्वीराज के पिटने का शायद अक्षय कुमार को पहले से अंदाजा था. तभी तो फिल्म के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से उन्होंने इस बारे में बात की थी.

    डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के ना चलने पर अक्षय कुमार ने क्या कहा था. एक्टर ने एक दफा डायरेक्टर को कहा था अगर ये फिल्म लोगों ने रिजेक्ट की तो वे नॉन कंट्रोवर्सियल फिल्में जैसे राउडी राठौर और हाउसफुल जैसी मूवीज करेंगे.


    डायरेक्टर ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में कहा- जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो प्रोड्यूसर का दिल टूट जाता है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये पहली ऐतिहासिक फिल्म है. अगर ये सक्सेसफुल होती है तो बैनर और भी ऐसी मूवीज बनाएगा. वरना उनकी कंपनी लगातार फिल्में बना ही रही है. प्रोडक्शन हाउस वो करेगा जिसे वे करते आए हैं.

    इसके बाद डायरेक्टर ने अक्षय कुमार की बात का जिक्र किया. वे कहते हैं- मुझे याद है अक्षय ने मुझे पर्सनली बताया था और इंटरव्यूज में भी कहा था कि मैं राउडी राठौर और हाउसफुल बना रहा था. इन मूवीज की मुझे ज्यादा फीस मिलती है. मैंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ एक कोशिश की है. अगर लोगों ने इसे रिजेक्ट कर दिया तो चिंता की कोई बात नहीं. मैं फिर से राउडी राठौर जैसी मसाला फिल्में करूंगा. लोग वो चीजें देखना चाहते हैं जिनमें कोई कंट्रोवर्सी ना हो. फिर मैं ये करूंगा.

    Share:

    108MP कैमरा वाले Xiaomi के इस तगड़े फोन को सस्‍ते में खरीदने का मौका, मिल रही 11,000 रुपये की छूट

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली । टेक कंपनी Xiaomi ने पिछले साल भारत में Mi 11X सीरीज को लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत Mi 11X और 11X Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। इन दोनों फोन में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से Xiaomi Mi 11X Pro को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved