• img-fluid

    अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को किया Kiss और लगाया गले, बोले- ‘इस होली का एक साइड इफेक्ट भी है’

  • March 13, 2022

    मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के गाल पर किस किया और उन्हें कसकर गले लगाया. सोनी टीवी के नए प्रोमो वीडियो से जाहिर है कि कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी शो में अक्षय कुमार के साथ पहुंचे. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन कर रहे हैं. एक्टर कॉमेडी शो में होली के विशेष एपिसोड का हिस्सा बने.

    अक्षय पिछले महीने कपिल शर्मा से परेशान हो गए थे. एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ‘बच्चन पांडे’ को शो में प्रमोट नहीं करने का फैसला किया था. बाद में कपिल ने सफाई दी कि अक्षय के साथ मसला सुलझा लिया गया है. ट्विटर पर शेयर किए गए, एक नए वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा, ‘इस होली का न एक साइड इफेक्ट भी है.’ तब विशेष गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि यह क्या है. अक्षय ने आगे कहा, ‘जिनकी शक्ल देखनी भी नहीं होती है, वे भी मुंह पर रंग लगाकर, गले मिलकर जाते हैं. गीली गीली चुम्मियां देकर जाते हैं.’


    अक्षय ने होली को लेकर कही मजेदार बात
    अक्षय इसके बाद कपिल की ओर दौड़े और उन्हें कसकर गले से लगाते हुए उनके गाल पर किस किया. कपिल ने बेकाबू होकर हंसते हुए मजेदार चेहरा बनाया और अक्षय की ओर इशारा किया. अक्षय ने कपिल को विश भी किया, ‘होली मुबारक.’

    एक अन्य वीडियो में, अक्षय कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘कुछ लोग तो रंग लगाने के लिए ऐसे पीछे आ जाते हैं, जैसे बदला ले रहे हों. उन्होंने फिर दिखाया कि लोग चेहरे, गर्दन और बाहों पर रंग लगाते हैं. वे लोगों की नकल उतारते हुए कहते हैं, ‘दांत तक घिस देते हैं.’

    अक्षय ने कपिल को बोला था बेवफा
    अक्षय ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था, क्योंकि उन्होंने और कपिल ने एक-दूसरे को ‘बेवफा’ कहा था. वीडियो को शेयर करते हुए, अक्षय ने पोस्ट को कैप्शन दिया था, ‘बेवफा यानी धोखेबाज. सबकी लाइफ में होता है. अभी मेरी लाइफ में कपिल शर्मा है. ‘सारे बोलो बेवफा’ के साथ रील बनाएं. जोर से बोलो बेवफा.’

    ‘बच्चन पांडे’ 8 मार्च को होगी रिलीज
    बता दें कि ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और संजय मिश्रा हैं. ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

    Share:

    मुनव्वर राना को MP के मंत्री ने लिया आड़े हाथ, शायर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

    Sun Mar 13 , 2022
    भोपाल: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विख्यात शायर मुनव्वर राना पर निशाना साधा है. उन्होंने मुनव्वर राना को देशद्रोही बताया. सारंग ने कहा कि राना की कथनी और करनी में अंतर है. ऐसे विघटनकारी लोगों के विचारों को जनता ने नेस्तनाबूद किया. राना शायरियों में कुछ और मन में कुछ और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved