• img-fluid

    Akshay kumar ने रेखा के लिए छोड़ था रवीना टंडन को, जानिए क्या है वो किस्सा

  • September 09, 2021

    मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बेहतरीन फिल्मों, परफॉर्मेंस और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जाना जाता है। साथ ही, सुपरस्टार के कई हाई-प्रोफाइल अफेयर्स (high profile affairs) भी रहे है। अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड को याद करते ही रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, पूजा बत्रा (ravina tandon,shilpa shetty,pooja batra) जैसे नाम तुरंत दिमाग में आ जाते हैं। हालाँकि, उनमें से एक ऐसा नाम भी था, जिसके बारे में उनके कई कट्टर प्रशंसक भी नहीं जानते थे। रेखा एक एस नाम है जो कुछ ही लोग अक्षय से जोड़ कर जानते है।

    कथित तौर पर, अक्षय कुमार और रेखा (rekha) की सुपरहिट 1996 की फिल्म, खिलाड़ियों का खिलाड़ी (khiladiyon ka khiladi) के सेट पर दोनों के किस्से बहुत मशहूर होने लगे। इसका असर एसा पड़ा कि रवीना टंडन (Ravina Tandon) जो उस समय अक्षय को डेट कर रही थीं और अक्षय के बीच रिश्ते खराब होगए । हालांकि पिछले कुछ वर्षों में किसी ने भी अक्षय-रेखा के अफेयर की पुष्टि नहीं की है।


    रवीना टंडन (Ravina tandon) ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि रिश्ता टूटने के लिए रेखा को दोषी ठहराया जाना चाहिए और अक्षय को नहीं। रेखा सेट पर अक्षय के लिए घर का बना लंच लाने लगीं। उस समय रवीना ने कथित तौर पर स्वीकार किया था कि अगर वह पीछे नहीं हटती हैं तो वह अक्षय को खो देती। आखिरकार, रेखा पीछे नहीं हटी, और अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन का रिलेशन अचानक समाप्त हो गया।
    हालांकि रेखा के पास फिल्मफेयर (filmfare)  के दौरान एक इंटरव्यू में बताने के लिए एक अलग किस्सा था, जहां उन्होंने रवीना पर निशाना साधते हुए ,एडीए को दोषी ठहराया था। रवीना उस समय पहले से ही एक कठिन दौर से गुजर रही थी। रेखा ने कहा था कि रवीना अपने बॉयफ्रेंड के साथ मेरा नाम जोड़ कर लगातार उड़ रही अफवाओं को और हवा दे रही थी।


    Share:

    Ranveer Singh के सामने ही Arjun Kapoor करने लगे Deepika Padukone को किसी, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

    Thu Sep 9 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद है. दोनों के बीच का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है. लंबे वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. अब दोनों की जोड़ी लोगों के लिए एक मिसाल है. दोनों जब भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved