img-fluid

पान मसाला के नए विज्ञापन को लेकर Akshay Kumar ने दी सफाई

October 11, 2023

मुंबई (Mumbai) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मैच के दौरान पान मसाला का एक विज्ञापन प्रसारित किया गया था। इसमें शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) थे। इस विज्ञापन को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।



अक्षय ने कहा, ‘अगर आप फर्जी खबरों के अलावा किसी और चीज में रुचि रखते हैं तो मैं आपको कुछ तथ्य जांचने का मौका देता हूं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किए गए थे। यह घोषणा करने के बाद कि मैं ऐसे उत्पादों का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं करूंगा, मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वे कानूनी तौर पर अगले महीने के अंत तक विज्ञापन चला सकते हैं, जिन्हें वे पहले ही शूट कर चुके हैं। अब शांत हो जाइए और कुछ सच्ची खबर दीजिए।’


दरअसल, पिछले साल पान मसाला के विज्ञापन के लिए अक्षय की काफी आलोचना हुई थी और प्रशंसकों ने नाराजगी जाहिर की। तब अक्षय ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी और कहा कि वह अब ऐसे उत्पादों का विज्ञापन नहीं करेंगे। रविवार को रिलीज हुए उनके विज्ञापन को देखने के बाद नेटिजन्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी।

 

Share:

‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती हुईं 

Wed Oct 11 , 2023
मुंबई (Mumbai) ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहनाज ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस को इस बात की जानकारी दी। हॉस्पिटल में शहनाज को देखकर फैंस हैरान रह गए। ऐसे में हर कोई इस वक्त उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है। लाइव में शहनाज ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved