मुंबई । हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) के दो बड़े सितारे मिलकर भी इस बार दिवाली धमाका नहीं कर पाए। जिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली दिवाली पर रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने करीब 26 करोड़ रुपये से ऊपर की ओपनिंग ली थी, उनकी इस दिवाली पर रिलीज फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) बड़ी मुश्किल से पहले दिन 15 करोड़ रुपये तक पहुंचती दिख रही है और ये फिल्म के कुल बजट का 10 फीसदी भी नहीं है। वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘थैंकगॉड’ (thankgod) ने पहले दिन अपने बजट के 10 फीसदी से थोड़ा अधिक ओपनिंग लेकर इज्जत बचा ली है। दोनों फिल्मों का पहला वीकएंड निर्णायक साबित होना है क्योंकि इस बार रविवार अभी छह दिन की दूरी पर है।
‘राम सेतु’: अक्षय का आखिरी करिश्मा!
अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को रिलीज करने की जिम्मेदारी जी स्टूडियोज ने ली और फिल्म अगर फ्लॉप हुई तो इसमें एक बड़ी जिम्मेदारी इस कंपनी के सिर भी होगी। कंपनी ने फिल्म का बहुत सीमित प्रचार प्रसार किया। फिल्म को बनाने की गणितीय लागत करीब 215 करोड़ रुपये है। लेकिन इसके प्रचार पर जी स्टूडियोज ने काफी कंजूसी बरती है। करीब तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 15 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है।
‘थैंक गॉड’: कम बजट ने संभाली स्थिति
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ की हालत बजट के हिसाब से बेहतर है, ये फिल्म सारे सितारों की फीस और फिल्म का प्रोडक्शन बजट मिलाकर करीब 70 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई है। और फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अपने बजट के 10 फीसदी से ज्यादा कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन करीब 8.50 करोड़ रुपये होता दिख रहा है।
बॉक्स ऑफिस से बेपरवाही भारी
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘थैंक गॉड’ और ‘रामसेतु’ दोनों अपने अपने मेकिंग बजट से कहीं ज्यादा पैसा सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स से रिलीज के पहले ही वसूल कर चुके हैं। ऐसे में फिल्म ‘राम सेतु’ के फ्लॉप होने का सबसे ज्यादा नुकसान इसे बनाने वालों को होगा क्योंकि सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी से मिला पैसा सीधे अक्षय कुमार के पास जाएगा। इन दिनों हिंदी फिल्मो के निर्माता सिनेमाघर आने वाले दर्शकों की परवाह भी कम कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि ठीक ठाक सितारे लेकर औसत सी कहानी बनाने से भी उनको सैटेलाइट और ओटीटी वाले मुनाफा दे ही दे रहे हैं। इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्में लगातार पिट रही हैं।
पांच हजार स्क्रीन्स भी नहीं कर पाए धमाका
फिल्म ‘राम सेतु’ करीब तीन हजार और फिल्म ‘थैंक गॉड’ करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक एडम’ और अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज हो रही मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ से है। फिल्म ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दोनों से पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की उम्मीद फिल्म जगत को रही है लेकिन दोनों की पहले दिन की कुल कमा25 करोड़ रुपये तक भी पहुंचती नहीं दिख रही है।
नहीं दोहरा पाई ‘सूर्यवंशी’ का इतिहास!
पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने दिवाली के मौके पर रिलीज होकर 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी लेकिन इसके बाद से अक्षय कुमार की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। होली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने 13.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी और फिल्म पहले हफ्ते में ही फ्लॉप हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved