img-fluid

Akshay Kumar ने नुपुर सेनन को किया KISS मगर खा गए धोखा, देखें ये वीडियो

July 10, 2021

नई दिल्ली। एक्‍टर अक्षय कुमार (actor akshay kumar) अपनी मस्ती और प्रैंक्स से दर्शकों को और दोस्‍तों को खूब हंसाते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार (akshay kumar) और नुपुर सेनन(Nupur Senon) का म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2 रिलीज(Filhaal2 release) हुआ है. अब अक्षय कुमार (akshay kumar) ने इस म्यूजिक वीडियो पर एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है. लेकिन एक्टर ने इसमें अपना फनी ट्व‍िस्ट देकर इसे मजेदार बनाया है.

अक्षय कुमार (akshay kumar) ने #Filhaal2Reels का चैलेंज अपनाते हुए यह इंस्टाग्राम रील बनाया है. वीडियो में अक्षय कुमार (akshay kumar) नुपुर सेनन के साथ रोमांटिक सीन देते हैं और जब वे आंख खोलते हैं तो उनके सामने अचानक भूमि पेडनेकर आ जाती हैं. यह देख अक्षय चौंक जाते हैं. इस फनी ट्व‍िस्ट को वीडियो में देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इंस्टाग्राम रील को शेयर कर अक्षय ने लिखा- ‘#Filhaal2Reels कॉन्टेस्ट में भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी फन एंट्री. अब आपकी बारी. याद रहे ये नया रहे.’
अक्षय का यह इंस्टाग्राम रील फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं अक्षय के म्यूज‍िक वीडियो फिलहाल 2 की बात करें तो इसमें अक्षय, नुपुर सेनन के साथ नजर आए हैं. गाने के बोल जानी ने और इसे आवाज दी है बी प्राक ने. फिलहाल 2, म्यूजिक वीडियो फिलहाल का सीक्वल है. यह गाना काफी ट्रेंड हो रहा है.
आते हैं अक्षय के वर्कफ्रंट पर, तो एक्टर जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय का दमदार एक्शन और कटरीना संग उनका रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा अक्षय, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और राम सेतु में भी काम कर रहे हैं.

Share:

Chirag Paswan की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, चाचा पशुपति बोले- वह मेरा भतीजा, उसे दर्द नहीं दूंगा

Sat Jul 10 , 2021
नई दिल्ली। एलजेपी(LJP) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) की दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका खारिज होने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) मेरा भतीजा है, लेकिन मैं उसे दर्द नहीं दूंगा. मालूम हो कि चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने दिल्ली हाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved