• img-fluid

    फिल्म सरफिरा के इमोशनल सीन में रो पड़ थे अक्षय कुमार, कहा- पिता की मौत को याद…

  • July 12, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा (movie sarfira)आज यानी कि शुक्रवार को रिलीज (Release)हो गई है। यह फिल्म तमिल बायोपिक सोरारई पोटरु (Movie Tamil biopic Soarai Potru)का हिन्दी रीमेक(Hindi remake) है। अक्षय इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि एक अच्छी परफॉर्मेंस के लिए वह क्या करते हैं खासकर इमोशनल सीन में। उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के एक इमोशनल सीन में उन्होंने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया बल्कि उस वक्त के बारे में सोचा जब उनके पिता का निधन हो गया था।

    इमोशनल सीन में सच में रोए


    दरअसल, अक्षय से पूछा गया कि इस फिल्म का सबसे चैलेंजिंग सीन कौनसा था। इस पर एक्टर ने कहा कि इस फिल्म की कई चीजों से मैं रिलेट कर सकता था। इस किरदार ने भी अपने पिता को खो दिया था तो जो वो ट्रॉमा से गुजरता है यह सीन जब होना था तो सच बताऊं मैं उस ट्रॉमा में चला गया जब मैंने अपने पिता को खो दिया था। मैंने ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया रोने के लिए। मैंने अपने इमोशन्स का इस्तेमाल किया। जब आप यह फिल्म देखेंगे तो उस सीन में मैं सच में रो रहा हूं।

    होती थी मुश्किलें

    उन्होंने आगे बताया कि कई बार होता था कि डायरेक्टर सुधा कट बोल देती थी और उनका सिर फिर भी नीचे होता था क्योंकि वह तब भी रो रहे होते थे क्योंकि उस इमोशन से बाहर आना आसान नहीं था। मैं काफी दूर चला गया था। मुझे पता है कि उन्होंने कट बोल दिया है, लेकिन रिएलिटी में वापस आना काफी मुश्किल था। मैं उनसे रिक्वेस्ट करता कि लंबे शॉट्स लो जिससे मैं उस इमोशन में रहूं।

    अक्षय ने यह भी बताया कि इमोशनल सीन को करने में चैलेंजिंग यह था कि जब सीन कट हो जाए तो उसे दूसरे एंगल से दोबारा शूट करना। मैंने फिर सुधा से रिक्वेस्ट की इस सीन को एक ही बार लेकिन कई मल्टीपल कैमरे से शूट करो क्योंकि दोबारा वो इमोशन्स उसी गहराई के साथ वापस लेकर आना मुश्किल है। सुधा की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने मेरी बात समझी और ऐसा ही किया।

    बता दें कि फिल्म को सुधा कोंगारा प्रसाद ने डायरेक्ट किया है जिसमें अक्षय के साथ राधिका मदान लीड रोल में हैं। अक्षय और राधिका पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

    Share:

    बजट में Atal Pension की रकम दोगुनी करने का हो सकता है ऐलान, सरकार कर रही विचार-विमर्श

    Fri Jul 12 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पीएम नरेंद्र मोदी (PN Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) 23 जुलाई को आम बजट (Budget 2024) पेश करने जा रही है. हर बार की तरह इस पूर्ण बजट पर देशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं और आम से लेकर खास तक अपनी-अपनी उम्मीदें लगाए बैठा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved