img-fluid

देश का नाम इंडिया से भारत रखने की चर्चा के बीच अक्षय कुमार ने बदला अपनी फिल्म का नाम

September 06, 2023

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ (The Great Indian Rescue) का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (The Great Bharat Rescue) कर दिया है. ये बदलाव देश का नाम इंडिया से भारत (India to India) रखने की चर्चा के बीच किया गया है. इसके पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सोशल मीड‍िया पर भारत माता की जय ल‍िखकर अपनी राय दे चुके हैं.

इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं. ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है. साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था.

ये घटना बिहार के रानीगंज में हुई थी, जिसे मिशन रानीगंज के नाम से भी जाना जाता है. पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया था. लेकिन अब नए वीडियो के साथ अक्षय ने फिल्म के नए नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का ऐलान कर दिया है. फिल्म का पहला टीजर गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है.


ये पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम बदला गया हो. पिछले साल इस फिल्म का ऐलान किया गया था. तब इसका नाम ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था. इसके बाद ये ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ और अब ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ हो गई है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. अक्षय कुमार की ये फिल्म 6 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. इससे पहले दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘केसरी’ में देखा गया था. 2019 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सिख क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी. अक्षय की नई फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं. इसे पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है.

कुछ दिनों से चर्चा हो रही है कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाने वाला है. इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था. बिग बी ने एक ट्वीट में ‘भारत माता की जय’ लिखा था. दूसरी तरफ देश का नाम बदलने की खबर पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा कि ये खराब बात नहीं है. जैकी ने कहा, ‘भारत बोलना कोई बुरी बात नहीं है. देश का नाम बदलेगा, हम थोड़ी बदलेंगे.’

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सत्र के बारे में नौ मुद्दे उठाये हैं सोनिया गांधी ने

Wed Sep 6 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष (CPP President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को (To Prime Minister Narendra Modi) पत्र लिखकर (By Writing A Letter) सत्र के बारे में (Regarding the Session) नौ मुद्दे उठाये हैं (Has Raised Nine Issues) । कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved