• img-fluid

    गुटखा विज्ञापन पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, Twitter पर फैंस से कही ये बात

  • April 21, 2022

    मुंबई । गुटखा का विज्ञापन (Gutkha Ad ) करने को लेकर पिछले कई दिनों से आलोचना में घिरे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस से माफी मांगी (apologized) है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट जारी कर कहा कि वे अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करते हैं और इस विज्ञापन से अपने कदम वापस लेते हैं.


    ‘आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे प्रभावित किया’
    ट्विटर पर जारी पोस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, ‘मेरे सभी फैंस और शुभ चिंतकों से मैं माफी मांगना चाहूंगा. कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि मैने कभी तंबाकू को कभी एंडोर्स ना किया है ना आगे कभी करूंगा. विमल इलाइची से मेरे एसोशिएशन के बाद आपकी भावनाओं की मैं सराहना करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपनी कदम वापस लेता हूं.’

    ‘भविष्य में सावधानी से विकल्प चुनूंगा’
    बॉलीवुड एक्टर ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने फैसला किया है कि इस विज्ञापन से हासिल हुई सारी रकम को मैं एक नेक काम में लगाऊंगा. हालांकि मेरी माफी के बाद तंबाकू ब्रांड आगे भी इस एड का इस्तेमाल करता रहेगा, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल सीमा पूरी नहीं हो जाती. लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं सोच समझकर अपने आगे के विकल्पों को चुनूंगा. इसके बदले मैं आप सभी से आपके प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा.’

    अजय देवगन ने विज्ञापन को लेकर रखा था पक्ष
    बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘जब आप कोई विज्ञापन करते हैं तो ये आपकी व्यक्तिगत चॉइस है. तब आप ये भी देखते हैं कि इसका कितना नुकसान होता है. मैं खुद के लिए यही कहूं कि मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं. एक्टर ने कहा कि मेरा मानना है कि दिक्कत ऐड में नहीं है, अगर कोई चीज इतनी गलत है तो फिर वो बिकनी ही नहीं चाहिए ना. लोग उसे खरीद ही क्यों रहे हैं.’

    अजय देवगन और शाहरुख के साथ किया था विज्ञापन
    बताते चलें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक गुटखा कंपनी के उत्पाद के विज्ञापन की वजह से आलोचनाओं में घिरे हुए थे. इस विज्ञापन में वे बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ गुटखा का प्रचार करते नजर आते हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर तीनों एक्टर्स के खिलाफ अभियान चला रखा है.

    तीनों को मिल चुका है पद्म श्री अवार्ड
    लोगों का कहना है कि सरकार ने तीनों कलाकारों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित कर रखा है. यह देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है लेकिन वे कलाकार देश को आगे बढ़ाने में योगदान करने के बजाय गुटखा कंपनी के उत्पाद को प्रमोट करने में लगे हैं. कई लोगों ने उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने और पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग भी की थी.

    Share:

    ऑटो एक्सपो के लिए तैयार हो रहे हैं चार वातानुकूलित डोम

    Thu Apr 21 , 2022
    50 से अधिक ऑटो मोबाइल कम्पनियों के 80 स्टॉल लगेंगे, इंदौरी जायकों के लिए फूड कोर्ट की भी व्यवस्था, जनता के लिए प्रवेश रहेगा नि:शुल्क इंदौर। 28 से 30 अप्रैल तक इंदौर में पहला ऑटो एक्स-पो (First Auto Expo in Indore) आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh State Industrial […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved