img-fluid

अक्षय कुमार और कृति सेनन जनवरी में शुरू करेंगे फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग

  • November 04, 2020

    बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का स्टारडम इन दिनों ऊंचाइयों पर है। वह बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी कई फिल्में कतार में हैं जिनमें ‘बच्चन पांडे’ का भी नाम शामिल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में हैं। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। वहीं अब जब कोरोना काल में सरकार की तरफ से फिल्मों की शूटिंग पर से रोक हटा दी गई है, तो निर्माताओं ने भी फिल्म की शूटिंग को जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया हैं। ‘बच्चन पांडे’ में लीड रोल निभा रहे अक्षय और कृति जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
    तरण ने ट्वीट कर लिखा-‘अक्षय कुमार और कृति सेनन एक्शन -कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जैसलमेर में जनवरी 2021 में शुरू करेंगे और यह शूट लगातार मार्च तक जारी रहेगी। एक और अभिनेत्री इस फिल्म को जल्द ही ज्वाइन करेगी। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।’
    कृति सेनन और अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले फिल्म ‘हॉउसफुल 4 ‘ में दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। ‘हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।अक्षय कुमार और कृति सेनन कि आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2014 में आई तमिल फिल्म ‘विराम का रीमेक हैं। ‘बच्चन पांडे’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं,जबकि फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

    Share:

    Birthday special :संजीदा अभिनेत्री तब्बू ने 'हम नौजवान' से की थी करियर की शुरुआत 

    Wed Nov 4 , 2020
    बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं संजीदा अभिनेत्री तब्बू Tabu का जन्म 4 नवम्बर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। तब्बू  का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है और वह शबाना आजमी की भतीजी है। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तब्बू को बचपन से ही अभिनय का शौक था।उन्होंने 15 वर्ष की उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved