खास बात यह है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अभिनेता फिल्म जगत में काफी समय से सक्रिय है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ काम करेंगे। वो एक्शन कॉमेडी मूवी बच्चन पांडे में नजर आयेंगे।इस फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। मूवी की शूटिंग अगले साल जनवरी महीने में जैसलमैर में शुरू होगी, जो मार्च 2021 तक चलेगी। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।’
AKSHAY KUMAR – ARSHAD WARSI… #AkshayKumar and #ArshadWarsi teamed for the first time for action-comedy #BachchanPandey… Costars #KritiSanon… Shoot begins Jan 2021 in #Jaisalmer… Will continue till March 2021… Directed by #FarhadSamji… Produced by #SajidNadiadwala. pic.twitter.com/UpE2yPBClm
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved