img-fluid

27 साल बड़ी जयललिता को डेट करना चाहते थे अक्षय खन्ना, उनके लुक पर थे फिदा

  • March 06, 2025

    मुम्बई। हिंदी सिनेमा (Hindi cinema.) के दिवंगत लिजेंड्री एक्टर और पूर्व राजनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna.) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) इस समय अपनी फिल्म छावा को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म छावा में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने औरंगजेब (Aurangzeb) का किरदार निभाया है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है।


    अक्षय खन्ना आज तक कुंवारे हैं
    आपको बता दें कि दमदार एक्टर अक्षय खन्ना आज तक कुंवारे हैं। उनकी मानें तो उन्हें अभी तक दिल को छू जाने वाली लेडी लव नहीं मिली हैं। 49 साल के एक्टर अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं कि है लेकिन प्यार और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर वह काफी सीरियस सोच रखते हैं।

    कम बाल होने की वजह से एक्टर को किया जाता है ट्रोल
    अक्षय खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार काम किया है लेकिन सिर पर कम बाल होने की वजह से उन्हें लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया है। लोगों की मानें तो वह भले ही अच्छी एक्टिंग करते हों लेकिन उनमें हीरो वाला लुक नहीं दिखता। वहीं खुद अक्षय खन्ना का मानना है कि ग्लैमर वर्ल्ड में लुक काफी माइने रखता है।

    शादी और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कही ऐसी बात
    सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर चैट शो में अक्षय खन्ना ने प्यार, शादी और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि प्यार को लेकर उनकी एक अलग सोच है। साथ ही ये भी कहा था कि वह शादी पर विश्वास नहीं करते हैं। उन्हें शादी के बंधन से कुछ लेना-देना नहीं है। उनके लिए रिश्ते में प्यार होना ही काफी है।

    पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के प्यार में पागल थे अक्षय खन्ना
    -इस चैट शो में अक्षय खन्ना ने ये भी कहा था कि उन्हें लिव इन रिलेशनशिप अच्छा लगता है। उन्हें लगता है कि किसी प्यारभरे रिश्ते के लिए कागजों की जरूरत नहीं होती। अक्षय खन्ना ने बताया था कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को काफी पसंद करते थे। वो उनके साथ डेट पर जाना चाहते थे। वह जयललिला के प्यार में पागल थे। एक्टर की इस बात को सुनकर शो की होस्ट सिमी ग्रेवाल भी हैरान हो गई थीं।

    जयललिता के लुक पर फिदा थे अक्षय खन्ना
    -सिमी ग्रेवाल ने जब अक्षय खन्ना से पूछा था कि वह अपने से 27 साल बड़ी एक्ट्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को क्यों डेट करना चाहते हैं तो एक्टर ने कहा था कि उन्होंने जयललिता का चोहरा काफी पसंद है। अक्षय खन्ना के अनुसार वह जयललिता के लुक पर फिदा थे। अक्षय खन्ना ने कहा था कि जयललिता को देखकर लगता है कि उनके दिल में कई सारे राज छुपे हैं। उनका चेहरा कोई सीक्रेट रिवील करता था।

     

    करिश्मा कपूर के साथ होने वाली थी शादी
    आपको बता दें कि एक समय पर अक्षय खन्ना की शादी करिश्मा कपूर के साथ होने वाली थी। दरअसल करिश्मा के पिता रणधीर कपूर को अक्षय खन्ना काफी पसंद थे और वह अपनी बेटी की शादी उनसे कराना चाहते थे। कहा जाता है कि रणधीर कपूर बेटी का रिश्ता लेकर विनोद खन्ना के घर भी गए थे लेकिन करिश्मा की मां बबीता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और इसलिए अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की शादी नहीं हो पाई थी।

    Share:

    Telangana: सुरंग में फंसे मजदरों को बचाने के लिए ली जाएगी हैदराबाद की रोबोटिक्स कंपनी की मदद

    Thu Mar 6 , 2025
    नागरकुर्नूल (तेलंगाना)। तेलंगाना (Telangana) में नागरकुर्नूल जिले (Nagarkurnool district) में निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel under construction.) के अंदर फंसे 8 लोगों को बचाने (Rescue operations) के लिए अब रोबोट (Robots) की मदद ली जा सकती है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने से आठ श्रमिक और इंजीनियर अंदर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, सेना और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved